Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

दो बहनों की मौत के बाद शुरू हुई जांच, डीपीआरओ ने मांगा जवाब

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/drowned-1768206128383.jpg



जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। कलान के मालौ गांव में शौच के लिए गईं दो सगी बहनों की तालाब में डूबकर मृत्यु होने के मामले में जांच शुरू हो गई है। पंचायत सचिव ने बच्चियों के घर में दो वर्ष से निष्प्रयोज्य शौचालय की रिपोर्ट बनाकर भेज दी, जिस पर जिला पंचायतीराज अधिकारी ऋषिपाल सिंह ने जवाब तलब किया है।

मालौ गांव निवासी श्रमिक सुरेंद्र कुमार की बेटी काजल (10 वर्ष), पल्लवी (8 वर्ष) व खुशबू (6 वर्ष) गांव से आधा किमी दूर तालाब किनारे शौच करने गई थी। जहां खुशबू पैर फिसलने की वजह से तालाब में गिर गई थी। उसे बचाने के प्रयास में काजल भी डूब गई थी।

सुरेंद्र के घर में शौचालय नहीं बना है। जिस वजह से उनकी पत्नी व बच्चे गांव के बाहर ही शौच के लिए जाते हैं। उन्होंनेने बताया कि मजदूरी कर कई वर्ष पहले जो शौचालय बनवाया था वह दो वर्ष पूर्व खराब हो गया। जिस वजह से उसका कोई प्रयोग नहीं करता है। सरकारी योजना के तहत भी कोई लाभ नहीं मिला।

इस घटना को प्रभारी डीपीआरओ ऋषिपाल ने गंभीरता से लिया। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से इसका जवाब मांगा। ग्राम विकास अधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने अपनी जो रिपोर्ट भेजी है उसमे सुरेंद्र के घर में शौचालय बना होना दर्शाया है, जबकि सुरेंद्र ने बताया कि कोई अधिकारी या कर्मचारी जांच करने नहीं आया।

गांव का ही एक व्यक्ति घर से फोटो खींच ले गया था। शौचालय खराब होने की वजह से उपयोग लायक नहीं है। ऐसे में डीपीआरओ ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

दोनों बहनों के दफन कराए गए शव

सुरेंद्र की दोनों बेटियों के पोस्टमार्टम होने के बाद गंगा नदी किनारे अटेना घाट के पास शव पास-पास में दफन कराए गए। दो बेटियों की मृत्यु के बाद उनके घर रविवार को भी चूल्हा नहीं जला। दो बेटियों की मृत्यु से मां चंद्रवती बार-बार बेहोश हो रहीं थी।


मामले की जांच कराई जा रही है। ग्राम विकास अधिकारी ने जो जवाब भेजा है उसकी भी जांच की जाएगी। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

-ऋषिपाल सिंह, प्रभारी डीपीआरओ
Pages: [1]
View full version: दो बहनों की मौत के बाद शुरू हुई जांच, डीपीआरओ ने मांगा जवाब

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com