cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

फ्लिपकार्ट हब में 2.89 लाख की हेराफेरी, असली की जगह रखते थे नकली सामान; तीन के खिलाफ मुकदमा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Flipcart-1768206422075.jpg

सांकेतिक तस्वीर।



संसू, लोधा (अलीगढ़)। देश की नामी ई-कामर्स कंपनी फिलिपकार्ट के हब से इलेक्ट्रानिक सामान की डिलीवरी के नाम पर लाखों रुपये की हेराफेरी का मामला उजागर हुआ है। कंपनी की शिकायत पर थाना रोरावर पुलिस ने तीन कर्मचारियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

कंपनी के ईओ राकेश कुमार शर्मा ने रोरावर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमा के अनुसार जुलाई और अगस्त माह में डिलीवरी के लिए हब से भेजे गए सैमसंग व शाओमी एलईडी टीवी, इन्वर्टर, एसी, इंडक्शन कुकर, प्रेशर कुकर और सूटकेस को कस्टमर न मिलने का बहाना बनाकर रिटर्न दिखाया गया।

इसके बाद डिब्बों से असली सामान निकालकर उनकी जगह नकली आइटम रखकर हब में वापस जमा करा दिए गए। जांच में सामने आया कि तमोली पाड़ा अलीगढ़ निवासी ईशु और सराय हकीम पोल निवासी यश मोहन वाष्र्णेय ने योजनाबद्ध तरीके से इस हेराफेरी को अंजाम दिया।

एक दिसंबर 2025 को मथुरा माट और हस्तपुर क्षेत्र में ईशु, यश मोहन ने श्रीरामपुरम प्रिंस नगर कालोनी निवासी राहुल कुमार के सहयोग से एलईडी टीवी की डिलीवरी के दौरान भी इसी तरह की गड़बड़ी की। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि अब तक 21 शिपमेंट में इस तरह की हेराफेरी सामने आ चुकी है।

जिससे कंपनी को कुल 2 लाख 89 हजार 265 रुपये का नुकसान हुआ है। सभी बदले गए शिपमेंट की ट्रैकिंग आईडी और दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं। थाना रोरावर पुलिस ने तीनों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: फ्लिपकार्ट हब में 2.89 लाख की हेराफेरी, असली की जगह रखते थे नकली सामान; तीन के खिलाफ मुकदमा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com