cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

1 घंटे 46 मिनट की फ्लॉप सस्पेंस थ्रिलर Prime Video पर बन गई नंबर-1, ओटीटी पर आते ही निकली मस्ट वॉच

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/drive-movie-OTT--1768205815424.jpg

ओटीटी पर छाई ये साउथ मूवी (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो फ्लॉप फिल्म की भी किस्मत बदल सकता है। अक्सर देखा जाता है कि जो मूवीज कमर्शियल तौर पर बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाती हैं, वे ऑनलाइन रिलीज में पॉजिटिव रिस्पॉन्स हासिल करती हैं।

इस आधार पर हाल ही में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर साउथ सिनेमा की 2025 की एक फ्लॉप मूवी को रिलीज किया गया है, जो ओटीटी पर आते ही धमाल मचा रही है। 1 घंटे 46 मिनट की इस मूवी की कहानी सस्पेंस से भरपूर है, जो अंत तक आपको बांधकर रखेगी। ऐसे में आइए जानते हैं यहां किस फिल्म के बारे में बात की जा रही है।
प्राइम वीडियो पर छाई फ्लॉप फिल्म

अमेजन प्राइम वीडियो पर जिस साउथ सिनेमा की फ्लॉप फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है, वह बीते साल 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इसे ओटीटी पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में आसानी से देख सकते हैं। फिल्म की कहानी एक अखबार कंपनी के मालिक से शुरू होती है, जो समय-समय के साथ बड़ा कारोबारी बन जाता है और उसके बाद उसका बेटा इस कंपनी का मालिक बन जाता है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/12/template/image/drive-movie-2025-1768206972845.jpg

यह भी पढ़ें- OTT पर धमाका करेगी शाहिद कपूर की O Romeo, जानिए कहां और कब रिलीज होगी ये धांसू फिल्म?

बेटा अपने पिता की इस न्यूज पेपर कंपनी को सेल करना चाहता है और इसकी लिए वह चोरी-छुपे एक बिजनेसमैन से डील भी करता है। लेकिन उसकी जिंदगी में एक हैकर राहु-केतु बनकर आता है और उस लड़के की जिंदगी में उथल-पुथल मचा देता है। वह हैकर उस लड़के पर तमाम तरह के आरोप लगाता है और उसकी निजी जिंदगी को भी हिलाकर रख देता है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/12/template/image/DRIVEOTT-1768206981457.jpg

इस हैकर की तलाश में वह लड़का तमाम कोशिश करता है, लेकिन असफल रहता है। लेकिन अंत में क्या वह उस हैकर तक पहुंच पाता है या नहीं उसके लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद मूवी ड्राइव (Drive OTT) को देखना पड़ेगा। ये मूवी प्राइम वीडियो पर ट्रेंडिंग में नंबर-1 बनी हुई है। मालूम हो कि ड्राइव साउथ फिल्म कलाकार आधी पिनिसेटी की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर खास छाप नहीं छोड़ पाई थी।
आईएमडीबी से मिली खराब रेटिंग

आधी पिनिसेटी की ड्राइव की असफलता का अंदाजा आप उसकी आईएमडीबी (IMDb) रेटिंग के जरिए आसानी से लगा सकते हैं, जो 4.3/10 है। इस आधार पर ड्राइव एक फ्लॉप फिल्म साबित होती है, हालांकि, अगर आप सस्पेंस थ्रिलर के पक्के शौकीन हैं, तो आप इसे देख ओटीटी पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 165 मिनट की एक्शन थ्रिलर ने OTT पर उड़ाया गर्दा, आते ही टॉप 10 में कर रही ट्रेंड
Pages: [1]
View full version: 1 घंटे 46 मिनट की फ्लॉप सस्पेंस थ्रिलर Prime Video पर बन गई नंबर-1, ओटीटी पर आते ही निकली मस्ट वॉच

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com