बिहार के लोगों को दो सड़कों का तोहफा, सरमेरा-पचना ग्रीनफील्ड सड़क और NH-333A फोर लेन परियोजना को मिली रफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Bihar-Road-Development-1768207023740.jpgप्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। नए साल की शुरुआत में शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, जमुई से लेकर बांका को विकास के दो बड़े उपहार मिलने जा रहे हैं।
एक ओर 481 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सरमेरा–पचना ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, वहीं दूसरी ओर एनएच-333ए बरबीघा–शेखपुरा–जमुई–बांका फोर लेन कनेक्टिविटी परियोजना में मुआवजा वितरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
दोनों ही परियोजनाएं क्षेत्र के आवागमन, व्यापार और आर्थिक विकास को नई दिशा देंगी। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित सरमेरा–पचना रोड परियोजना को लेकर प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की पहल शुरू कर दी है।
इस 481 करोड़ रुपये की ग्रीनफील्ड सड़क की लंबाई करीब 19.27 किलोमीटर बताई जा रही है, जबकि सड़क की चौड़ाई 10 मीटर होगी। यह सड़क नालंदा जिले के सरमेरा से शुरू होकर लखीसराय की सीमा होते हुए शेखपुरा के भदोस और पचना तक पहुंचेगी।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता देवकांत कुमार ने बताया कि परियोजना के तहत प्यारेपुर मौजा में कृषि और आवासीय भूमि का अधिग्रहण की प्रक्रिया की पहल शुरु की गई है। प्रभावित रैयतों को नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से मुआवजा देने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
यात्रियों को मिलेगा फायदा
इस सड़क के बन जाने से पटना से लखीसराय, जमुई और देवघर जाने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। यात्रा दूरी और समय दोनों में कमी आएगी। साथ ही शेखपुरा नगर को भारी वाहनों से राहत मिलेगी, जिससे शहर के भीतर लगने वाले जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त होगी।
दूसरी ओर एनएच-333ए बरबीघा–शेखपुरा–जमुई–(सिकंदरा) बांका के पंजवारा तक फोर लेन परियोजना के तहत चेवाड़ा अंचल के मौजा अंदौली में भू-अर्जन शिविर का आयोजन कर मुआवजा वितरण की प्रक्रीया की पहल की गई है। शिविर लगा कर पथ निर्माण विभाग और भू-अर्जन से जुड़े अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच कर पात्र लाभुकों को भुगतान करेगें।
यह सड़क करीब 190 किलोमीटर लंबी होगी, जो बरबीघा से पंजवारा तक शेखपुरा, जमुई और बांका जिलों से होकर झारखंड को जोड़ेगी। टाउन एरिया में इसकी चौड़ाई 25 मीटर और खुले क्षेत्रों में 40 मीटर तक होगी। परियोजना के तहत 11 प्रमुख जंक्शन और कई रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) भी प्रस्तावित हैं।
Pages:
[1]