बीएसएफ में नौकरी लगवाने का देता था झांसा, आधा दर्जन युवाओं से नटवरलाल ने की लाखों की ठगी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Fraud-1-1768207017056.jpgसांकेतिक तस्वीर।
संसू, जागरण. बिछवां (मैनपुरी)। बीएसएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर नटवरलाल ने छह से अधिक युवाओं से लाखों रुपये की ठगी कर ली। नौकरी न लगने पर जब रुपये वापस मांगे तो उसने मारपीट कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पीड़ितों ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
भोगांव थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी नीलेश राजपूत के साथ रविवार को बिछवां थाने पहुंचे छह से अधिक युवाओं ने शिकायती में बताया कि वह सेना में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच उनकी मुलाकात क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक से हुई। उसने झांसे में लेकर कहा कि उसकी बीएसएफ के अधिकारियों से जान पहचान और वह नौकरी भी लगवा देगा।
युवक ने नीलेश से 70 हजार, योगेश, अंकित, कौशलेंद्र और अमर सिंह सहित अन्य युवाओं से लाखों रुपये ले लिए। जब नौकरी नहीं लगी तो सभी अपने रुपये वापस मांगे। जिस पर वह टालमटोल करने लगा। काफी दिन बीतने के बाद भी उसने रुपये वापस नहीं किए तो युवाओं ने रुपये वापस करने का दबाव बनाया।
इस पर उक्त युवक ने नीलेश की मारपीट की। विरोध करने पर वह झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगा। बिछवां एसओ आशीष दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Pages:
[1]