9.6 करोड़ रुपये से खरीदा जाएगा फर्नीचर, अब टाट-पट्टी नहीं बैठेंगे प्राइमरी के बच्चे; एटा के 39 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/school-children-(1)-1768206079174.jpgजागरण संवाददाता, एटा। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में भी बच्चों के लिए फर्नीचर उपलब्धता के मामले में प्रयास तेज किए गए हैं। नए शिक्षा सत्र में प्राइमरी स्कूलों के अधिकांश बच्चे बेहतर फर्नीचर पर बैठकर पढ़ सकेंगे। इस दिशा में जनपद के 957 प्राइमरी स्कूलों के लिए 39229 बच्चों के लिए फर्नीचर उपलब्धता की कार्रवाई शुरू हो गई है।
पठन-पाठन सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चल रहा काम
यहां बता दें कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में पिछले कई सालों से बच्चों के लिए पठन-पाठन सुविधाओं को बेहतर बनाने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है इस दिशा में संसाधनों को भी अपडेट करने में विभाग लगा हुआ है। हालांकि अभी तक जूनियर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को फर्नीचर की उपलब्धता करने में विभाग सफल रहा तो दूसरी ओर अब प्राइमरी स्कूलों में भी फर्नीचर की उपलब्धता के लिए प्रथम चरण शुरू किया गया है। प्रथम चरण के अंतर्गत प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों को बेहतर गुणवत्ता के फर्नीचर की उपलब्धता को लेकर प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है।
फर्नीचर कराया जा रहा है उपलब्ध
प्रदेश सरकार द्वारा प्राइमरी स्कूलों के लिए फर्नीचर उपलब्धता के दृष्टिगत प्रदेश के 20 जनपदों में प्रथम चरण की कार्रवाई शुरू की है, जिसमें एटा जनपद के स्कूलों को भी शामिल किया गया है। जनपद में 957 प्राइमरी स्कूलों में कक्षा तीन से पांच तक के 39229 बच्चों को प्रथम चरण में फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद में बच्चों के लिए 13396 बेंच खरीदी जाएंगी। फर्नीचर की व्यवस्था के लिए 9 करोड़ 60 लाख 76 हजार 112 रुपए की लागत निश्चित की गई है।
फर्श तथा टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ते हैं बच्चे
यहां बता दें कि प्राइमरी स्कूलों में बच्चे फर्श तथा टाट पट्टी पर शिक्षा ग्रहण करने की पुरानी अवधारणा जल्दी ही समाप्त होते नजर आएगी तथा प्राइमरी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों से बेहतर फर्नीचर संसाधनों का आकर्षण बढ़ता नजर आएगा। मुख्य विकास अधिकारी डा. नागेंद्र नारायण मिश्र का कहना है कि फर्नीचर आपूर्ति के प्रथम चरण में जनपद को चयनित किया जाना महत्वपूर्ण है। शासन के निर्देशों के अनुरूप स्कूलों में बेहतर फर्नीचर की आपूर्ति कराई जाएगी।
Pages:
[1]