कानपुद में किसान की पीटकर हत्या, बचाने आई पत्नी को भी मारा चापड़, घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Kanpur-Dehat-Farmer-Murder-1768207242731.jpgदेवकीनंदन की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। कानपुर देहात में दो पक्षों में विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक किसान को पीट-पीटकर मार डाला गया। वहीं, बचाव में आई किसान की पत्नी पर भी वार किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
शिवली के मलिकपुर में नशेबाजी को लेकर हुए विवाद में किसान की पीटकर हत्या कर दी गई।पत्नी चापड़ के वार से घायल हो गई और अस्पताल में है। मलिकपुर के 55 वर्षीय किसान देवकीनंदन पासवान रविवार रात को घर पर थे।बेटे सूरज ने बताया कि पड़ोस के गोविंद सिंह, बेटा पीयूष, अजय विजय, जगनारायण अवस्थी नशेबाजी कर रहे थे। पिता ने विरोध किया तो उन लोगों ने लाठी डंडे व चापड़ से हमला कर दिया।
शोर सुनकर मां ममता देवी बचाने आईं तो उनके हाथ व सिर पर चापड़ मार दिया, इससे वहीं लहूलुहान होकर गिर गईं।शोर सुन लोग जुटे तो आरोपित भाग गए।दोनों को एलएलआर अस्पताल (हैलट) कानपुर लेकर जाया गया था।जहां पर सोमवार दोपहर देवकीनंदन ने दम तोड़ दिया।ममता का उपचार चल रहा है।परिवार का रोकर बुरा हाल है।आरोपित घरों से फरार हो गए हैं।शिवली थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Pages:
[1]