cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

माघ मेला 2026: अब 50 स्नानार्थियों के जुटने पर एक कॉल में गांव पहुंचेगी रोडवेज बस, दो लोग कर सकेंगे मुफ्त यात्रा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Roadways-Bus-1-1767971496786-1768207391198.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर



संवाद सूत्र, जागरण प्रतापगढ़। प्रयागराज में माघ मेला तीन जनवरी से शुरू हो गया है। संगम की रेती पर पहुंचने को स्नानार्थी आतुर हैं। मेले में उनकी सुविधा का भी खास ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अगर किसी भी गांव में 50 स्नानार्थी संगम नगरी जाने के लिए जुटेंगे तो एक कॉल पर रोडवेज बस गांव पंहुचेगी। इसमें सभी की सहमति पर दो स्नानार्थियों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिल सकेगा।

प्रतापगढ़ डिपो से 92 रोडवेज बसों का संचालन होता है। इसमें सबसे अधिक बसें प्रयागराज रूट पर संचालित हो रही हैं। दरअसल, माघ मेले के चलते दिल्ली सहित अन्य कई रूट की बसों को घटाकर प्रयागराज रूट पर संचालित किया जा रहा है।ताकि स्नानार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न आने पाए। साथ ही इससे निगम की आमदनी भी होगी।

मौजूदा समय में हर आधे घंटे में संगम नगरी के लिए बस मिल रही है। स्नानार्थियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रात में भी बसें चलाई जा रही हैं। निगम की आय बढ़े और स्नानार्थियों को सहूलियत मिले। इस पर भी जोर दिया जा रहा है। निगम भी स्नानार्थियों की सहूलियत के मद्देनजर छूट का भी लाभ दे रहा है।

अगर किसी भी गांव के 50 स्नानार्थी इकट्ठा होकर संगम नगरी जाना चाहते हैं तो वह डिपो पर इसकी सूचना देंगे। साथ ही सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को भी फोन करके सूचना देनी हाेगी। कुछ ही देर में बस गांव में पहुंच जाएगी। इसमें 50 स्नानार्थियों का होना जरूरी है।

इसमें दो स्नानार्थियों का टिकट माफ रहेगा, बशर्ते सभी की सहमति होनी जरूरी है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरडी सोनकर ने बताया कि स्नानार्थियों की सहूलियत को देखते हुए यह प्रयोग किया जा रहा है। इससे निगम की आय भी बढ़ेगी। साथ ही स्नानार्थियों को गांव से ही बस की यात्रा करने का लाभ मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें- ग्रामीणों को अब हाईवे तक आने की नहीं उठानी पड़ेगी जहमत, 2 KM की दूरी वाले गांवों तक चलेंगी रोडवेज बसें

कर्मियों को दी गई जिम्मेदारी

प्रतापगढ़ डिपो के केंद्र प्रभारी राजाराम सिंह और वरिष्ठ लिपिक रत्नाकर तिवारी को मेले के दृष्टिगत अहम जिम्मेदारी दी गई है। बसों के संचालन में कोई दिक्कत न आने पाए। इसके लिए भी शीर्ष अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
Pages: [1]
View full version: माघ मेला 2026: अब 50 स्नानार्थियों के जुटने पर एक कॉल में गांव पहुंचेगी रोडवेज बस, दो लोग कर सकेंगे मुफ्त यात्रा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com