cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

कागजों में पहुंचा दिया ‘हर घर जल’, पलामू में योजना की खुली पोल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Satbarva-1768206145042.jpg

सरकारी रिकार्ड में 150 घरों में पहुंच रहा ‘हर घर जल’, हकीकत में एक भी नल से नहीं गिरा पानी,ग्राणीणों ने दी हकीकत की जानकारी।



संवाद सूत्र, सतबरवा (पलामू)। प्रखंड की दुलसुलमा पंचायत के हुड़मुड़ गांव में नल-जल योजना सरकारी फाइलों में पूरी हो चुकी है। विभागीय अभिलेखों में गांव के सभी 150 घरों में पेयजल आपूर्ति बहाल होने का दावा किया गया है। जबकि जमीन पर एक बूंद पानी नहीं पहुंचा है।

ग्रामीणों का कहना है कि आज तक किसी भी घर के नल से पानी नहीं आया। वहीं सरकारी रिकार्ड बता रहे हैं कि 10 जनवरी 2026 तक गांव के सभी 150 घरों को नल-जल कनेक्शन दे दिया गया है।

इतना ही नहीं, जल सहिया सुनिता देवी, कनीय अभियंता ददन राम और पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह द्वारा ‘हर घर जल’ पहुंचने का प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। इसी दिन जारी शपथ पत्र में यह भी दर्ज किया गया है कि प्रत्येक कनेक्शनधारी से 62 रुपये प्रतिमाह शुल्क लिया जाएगा।

आश्चर्य तो इस बात का है कि इस संबंध में शपथ लेते हुए एक वीडियो भी अपलोड किया गया है, जिसमें जल सहिया, उनके पति उमा शंकर, तीन महिलाएं और पांच बच्चे दिखाई देते हैं।
जमीन पर कुछ और ही है सच्चाई

ग्रामीण अशोक मिस्त्री ने बताया कि गांव में जलमीनार और सड़क किनारे पाइपलाइन तो बिछाई गई, लेकिन उनके घर से करीब 100 मीटर पहले ही पाइप छोड़ दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि नीर निर्मल योजना के नाम पर जल सहिया के पति उमा शंकर ने उनसे पैसे भी लिए।

लेकिन लोगों को आज तक नल-जल का लाभ नहीं मिला। मिस्त्री टोला के रामा शंकर मिस्त्री ने कहा कि उनके टोले में न तो पाइप बिछी और न ही किसी घर को कनेक्शन दिया गया। काम के दौरान आधार कार्ड मांगे गए और राशन कार्ड से नाम कटने का डर दिखाया गया।

धनेश्वर विश्वकर्मा, लीलावती देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि तीन-चार साल पहले उनसे भी पैसे लिए गए थे, लेकिन न तो कनेक्शन मिला और न ही पानी। इस टोले के लगभग 30 घर आज भी चापाकल और कूप के पानी पर निर्भर हैं।
परहिया टोला भी जलापूर्ति से वंचित

हुड़मुड़ का परहिया टोला पीजीटी योजना के तहत चयनित है, लेकिन यहां भी किसी घर में नल-जल नहीं पहुंचा। परहिया टोला निवासी पार्वती देवी ने बताया कि सड़क किनारे पाइप बिछाई गई और जलमीनार भी बना, लेकिन घरों तक कनेक्शन नहीं दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि योजना अधिकारियों की भेंट चढ़ गई। सड़क किनारे डाली गई पाइप वाहनों के दबाव से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सुरजी देवी ने बताया कि उनसे जल सहिया के पति द्वारा 225 रुपये लिए गए, लेकिन आज तक न तो कनेक्शन मिला और न कोई सूचना।
करोड़ों खर्च के बाद भी पानी नहीं

हुड़मुड़ खास-1 और परहिया टोला-1 नल-जल योजना की प्रत्येक परियोजना की प्राक्कलित राशि 8,58,281 रुपये है। कार्यकारी एजेंसी एसडब्ल्यूएसएम बताई गई है। मुखिया ब्रह्मदेव सिंह के अनुसार गांव में दो स्थानों पर जलमीनार लगाई गई है।

जल सहिया के पति ने स्वीकार किया कि अभी किसी भी घर में पानी का कनेक्शन नहीं मिला है। ग्रामीणों से पैसे लिए जाने की बात भी उन्होंने मानी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर नल-जल योजना को वास्तविक रूप से लागू किया जाए, ताकि हुड़मुड़ गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके।


मामले की स्थलीय जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सुमन कुमार,कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग।
Pages: [1]
View full version: कागजों में पहुंचा दिया ‘हर घर जल’, पलामू में योजना की खुली पोल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com