बदायूं में हाईटेंशन लाइन से करंट लगने पर किसान की मौत, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/11BDN_14_11012026_475-1768212838247-1768212865750.jpgजागरण संवाददाता, बदायूं। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में विद्युत विभाग के लापरवाही से एक और किसान की जान चली गई। रविवार शाम किसान अपने खेत पर तारकशी कराने को गड्ढा खोद रहा था। तभी उसकी बोगी हाईटेंशन लाइन से स्पर्श हो गई और उसको जोरदार करंट लग गया। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। उसके स्वजन ने पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सहावर निवासी 45 वर्षीय सत्यपाल पुत्र इंदल खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। उनके स्वजन का कहना है कि वह रविवार दोपहर बाद अपने बेटे राजकुमार और सचिन के साथ खेत पर तारकशी कराने के लिए गड्ढा खोदने को पहुंचे थे। वह अपने घर से गड्ढा खोदने को लोहे की बोगी भी ले थे।
बताया जा रहा है कि वह हाईटेंशन लाइन के नीचे गड्ढा खोद रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी बोगी हाईटेंशन से स्पर्श हो गई और उनकाे जोरदार करंट लग गया, जिससे वह खेत में ही गिर गए। जब बाद में उनके बेटों ने उन्हें देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल स्वजन को सूचना दी, जिससे परिवार के बाकी लोग भी वहां पहुंच गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
स्वजन का कहना है कि उनके खेत में हाईटेंशन लाइन काफी नीची है। वह कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से इसकी शिकायत भी कर चुके थे लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और इस लापरवाही का परिणाम किसान को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। इससे स्वजन भी काफी नाराज हैं और उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर शाम उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि करंट लगने से एक किसान की मृत्यु हुई है। इसमें तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]