Chikheang Publish time 3 hour(s) ago

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर रेवाड़ी पुलिस की सख्ती, 1318 चालकों के कटे चालान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/CHALLAN-(1)-1768212905986.png

अभियान के दौैरान चालकों की जांच करती ट्रैफिक पुलिस।



जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। जिले में यातायात नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर ड्रिंक एंड ड्राइव, तेज संगीत/प्रेशर हार्न बजाने, लेन चेंज नियमों की अवहेलना करने व बुलेट पटाखा छोड़ कर हवा बाजी करने वाले 1318 वाहन चालकों के चालान काटे गए। यह अभियान पांच से 11 जनवरी तक चलाया गया।

पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि रेवाड़ी पुलिस ने इस सप्ताह के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 39 वाहन चालकों के चालान किए है।

गाड़ी में तेज संगीत/प्रेशर हार्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने व बुलेट पटाखा छोड़ कर हवा बाजी करने वाले एक वाहन चालक पर शिकंजा कसा है। लाल व नीली बत्ती लगाने पर एक व लेन चेंज से संबंधित नियम की अवहेलना पर 1277 वाहन चालकों के चालान किए गए।

यह भी पढ़ें- वॉइस ऑफ एक्स-सर्विसमैन सोसाइटी की CM सैनी से की मांग, HTET में पूर्व सैनिकों को मिले पूर्ण छूट
कानून व्यवस्था से नहीं करेंगे समझौता

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस आमजन को विश्वास दिलाती है कि शहर में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील है कि गाड़ियों में ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करें। नशे की हालत में वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें। बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ने व ध्वनि प्रदूषण करने से बचें।

यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड से कांप उठा NCR... पाला गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त; -0.6 डिग्री तक लुढ़का पारा
Pages: [1]
View full version: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर रेवाड़ी पुलिस की सख्ती, 1318 चालकों के कटे चालान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com