cy520520 Publish time 3 hour(s) ago

IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी का डब्बा गुल, इंग्लैंड के खिलाफ किया निराश, फिर सामने आई बड़ी कमजोरी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Vaibhav-Suryavanshi-(25)-1768212920124.jpg

वैभव सूर्यवंशी का बल्ला हुआ फेल



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। कुछ ही दिनों में देश के युवा सितारे विश्व चैंपियन बनने की जंग करेंगे। इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं। भारतीय टीम भी आज बुलबायो में इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उतरी है जिसमें टीम के सबसे धुरंधर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी फेल हो गए हैं।

टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में जीत की प्रबल दावेदार है। उसके बाद एक से एक शानदार खिलाड़ी हैं जिनमें से एक हैं वैभव। वैभव का बल्ला जब चलता है तो गेंदबाजों की शामत आ जाती है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उनका बल्ला फुस्स हो गया।
दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच सके वैभव

टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। वैभव से उम्मीद थी की वह इस मैच में एक बार फिर दमदार बल्लेबाजी करेंगे और तूफानी रफ्तार से रन बनाएंगे, लेकिन बाएं हाथ का ये बल्लेबाज आज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच सका। वह चार गेंदों पर सिर्फ एक रन ही बना पाए। अमूमन 250 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले वैभव का इस मैच में स्ट्राइक रेट 25 का रहा। इससे पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने जरूर शानदार पारी खेली थी और 96 रन ठोके थे।

वैभव के साथ ये समस्या रही है कि वह आम तौर पर बड़ी टीमों के खिलाफ फेल हो जाते हैं। हाल ही में खेले गए अंडर-19 एशिया कप में भी ऐसा ही हुआ था। श्रीलंका, पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ वैभव का बल्ला नहीं चला था जबकि यूएई के खिलाफ उन्होंने तूफान खड़ा कर दिया था।
वैभव हैं अहम

भारत को अगर इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतना है तो वैभव के बल्ले का चलना काफी जरूरी है। अगर वैभव का बल्ला चल गया तो फिर गेंदबाजों की शामत तय है और भारतीय टीम के स्कोरबोर्ड पर विशाल स्कोर भी तय है। वैभव के अलावा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान आयुश म्हात्रे से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 49 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी फिर एक्‍शन में: U-19 World Cup 2026 आगाज जल्‍द; शेड्यल, स्‍क्वॉड और लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल एक क्लिक में पाएं

यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी शतकवीर तो \“रन मशीन\“ बने आयुष लोहारुका; बल्ले की चमक से फलक पर छा रहे बिहार के युवा
Pages: [1]
View full version: IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी का डब्बा गुल, इंग्लैंड के खिलाफ किया निराश, फिर सामने आई बड़ी कमजोरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com