दसवीं की छात्राओं ने घर छोड़ने का बनाया प्लान, घबराई हालत में बाली बेचने दुकान पर पहुंचीं और फिर...
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/BSR-case-1768213081941.jpgप्रतीकात्मक फोटो
संवाद सूत्र, जागरण, किरतपुर (बिजनौर)। किरतपुर नगर के एक सर्राफा के प्रतिष्ठान पर शनिवार देर शाम दो किशोरी अपने कान की बाली बेचने पहुंची। दोनों किशोरियां घबराई हुई थी। सराफा कारोबारी के पूछने पर किशोरियों ने बताया कि वे घर से नाराज होकर आई हैं अब वे अपने घर नहीं जाएगी। सराफा की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाना परिसर में स्थित मिशन शक्ति केंद्र लाया गया।
पूछताछ में दोनों 10वीं में पढ़ती है और थाना धामपुर क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। जानकारी पर स्वजन थाने पहुंचे और दोनों को समझाकर अपने साथ ले गए। शनिवार शाम नगर के सर्राफा कारोबारी प्रदीप अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर दो किशोरियां पहुंची और सोने की कान की बाली बिक्री करने की बात कही। कारोबारी को किशोरियों के घबराए हुए व्यवहार से शक हुआ और उन्होंने दोनों से बातचीत शुरू कर दी।
समझाने पर किशोरियों ने बताया कि वह अपने स्वजन के व्यवहार से नाराज है और घर से चली आई है। अब वह घर जाना नहीं चाहती। वह बाली बिक्री कर कहीं और जाना चाहती है। किशोरियों की मंशा जानकर कारोबारी ने किरतपुर पुलिस को सूचना दी। दारोगा दीपक नागर महिला पुलिस के साथ कारोबारी की दुकान पर पहुंचे और दोनों किशोरियों को अपने साथ थाना परिसर में स्थित मिशन शक्ति केंद्र पर ले आए।
यह भी पढ़ें- \“सर, मैं 16 साल की हूं, मां-बाप शादी करा रहे, लेकिन मैं देश के लिए खेलना चाहती हूं,\“ एथलीट ने चाइल्ड हेल्पलाइन की काल
पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों 10वीं कक्षा की छात्राएं हैं और थाना धामपुर क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। स्वजन के डांटने से नाराज होकर आई हैं। थाना प्रभारी पुष्पेंदर सिंह ने बताया कि सूचना पर दोनों छात्राओं के स्वजन देर रात थाना पहुंच गए थे और दोनों छात्राओं को उनके स्वजन के सिपुर्द कर दिया गया।
Pages:
[1]