देहरादून का संडे मार्केट: भीड़ उमड़ने से पैदल चलने की भी नहीं मिली जगह
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Doon-Sunday-Market-1768213067826.jpgहरिद्वार बाइपास के पास लगे संडे मार्केट में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून: यातायात सुधार के नाम पर रेंजर्स ग्राउंड से आइएसबीटी के निकट शिफ्ट किया गया संडे मार्केट शहर के लिए नासूर बना हुआ है। बाजार का यह तीसरा रविवार भी अव्यवस्था के नाम रहा। पुलिस की पार्किंग व्यवस्था ने जाम से फौरी राहत जरूर मिली, लेकिन भीड़ प्रबंधन अब भी चुनौती बना हुआ है।
आइएसबीटी क्षेत्र, जहां आमतौर पर रविवार को वाहनों का दबाव कम रहता है, संडे मार्केट के चलते दिनभर जाम रहने लगा है। खचाखच भरी सड़कों पर वाहन रेंगकर चलते रहे, पैदल चलने की जगह तक नहीं बची।
पुलिस ने ग्लिट्ज माल की पार्किंग में वाहनों को खड़ा कराया, लेकिन पैदल खरीदारों की भारी भीड़ ने यातायात को पूरी तरह जकड़ लिया। स्थिति को और बिगाड़ते हुए कई व्यापारियों ने सड़क किनारे ही दुकानें सजा लीं। न तो किसी अधिकारी ने मौके पर हस्तक्षेप किया और न ही अव्यवस्था सुधारने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए।
जिला प्रशासन ने संडे मार्केट को आइएसबीटी के पास एमडीडीए एचआइजी सोसाइटी के सामने मेट्रो रेल कारपोरेशन को आवंटित भूखंड पर शिफ्ट किया है। इस फैसले पर एचआइजी सोसायटी ने पहले ही आपत्ति जताते हुए संभावित अव्यवस्था की चेतावनी दी थी। सोसायटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने अधिकारियों को पत्र भी भेजा था, लेकिन चेतावनियों को नजरअंदाज कर शिफ्टिंग का श्रेय लेने में अधिकारी आगे रहे।
पुलिस ने व्यवस्था बनाने को उठाए कदम
जाम की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दो दिन पहले ही निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाई थी। तय किया गया था कि पार्किंग संडे मार्केट परिसर के भीतर ही कराई जाएगी और क्षमता पूरी होने पर 50 मीटर दूर बिग बाजार माल में करीब 3000 दोपहिया वाहनों की पार्किंग होगी।
अवैध पार्किंग पर 800 से 1200 रुपये तक जुर्माने और टोइंग की चेतावनी भी दी गई थी। हालांकि, इससे कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन स्थानीय निवासियों के साथ ही यहां से गुजरने वालों का दम फूला रहा।
यह भी पढ़ें- देहरादून की सड़कों से खत्म होगा \“जाम का झाम\“! नगर निगम बनाने जा रहा 25 हाईटेक स्मार्ट वेंडिंग जोन
यह भी पढ़ें- देहरादून नगर निगम में टेंडर के घोटाले पर आज आएगी फाइनल रिपोर्ट, कई अफसरों की कुर्सी पर मंडराया खतरा
Pages:
[1]