गणेश चतुर्थी स्टॉक्स: डिविडेंड की बरसात! इन 3 शेयरों में ₹65 तक कमाई का मौका
https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/08/Ganesh-Chaturthi-Stocks.jpg?w=1280
गनेश चतुर्थी स्टॉक्स
Image Credit: Canva
https://www.deltin51.com/url/picture/slot1660.jpg
Ganesh Chaturthi 2025: त्यौहार का मौसम सिर्फ खुशियां ही नहीं, बल्कि निवेशकों के लिए कमाई का मौका भी लेकर आया है. इस बार गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को है और उस दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. ठीक इसके पहले तीन ऐसी कंपनियां हैं जो अपने निवेशकों को मोटा डिविडेंड देने जा रही हैं. अगर निवेशक समय रहते शेयर खरीद लें, तो उन्हें 8 रुपये से लेकर 65 रुपये प्रति शेयर तक का फायदा मिल सकता है.
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 65 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी की रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 28 अगस्त 2025 तय की गई हैं. लेकिन 27 अगस्त को बाजार बंद रहेगा, इसलिए निवेशकों को यह शेयर 26 अगस्त 2025 (मंगलवार) तक खरीदना होगा. तभी शेयर आपके डिमैट खाते में समय पर आएंगे और आप डिविडेंड पाने के हकदार बनेंगे. 26 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 13,118 रुपये प्रति शेयर है.
https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/08/image-313-1024x433.png
वेदांत फैशन्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 8 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) 4 सितम्बर 2025 को होगी और डिविडेंड उसी के बाद दिया जाएगा. इस शेयर की रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट 28 अगस्त 2025 है. भारत में T+1 सेटलमेंट सिस्टम होने के कारण निवेशकों को यह शेयर 26 अगस्त 2025 (मंगलवार) तक खरीदना होगा. तभी उनका नाम कंपनी की बुक्स में रिकॉर्ड डेट तक जुड़ पाएगा. अभी इसके शेयरों का CMP 758.05 रुपये प्रति शेयर है.
https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/08/image-314-1024x407.png
इसे भी पढ़ें- सस्ता वैल्यूएशन और 20% अपर सर्किट; शेयर है या खजाना! 7 दिन में पैसा हुआ डेढ़ गुना
प्रोटियन ईगॉव टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने इसकी रिकॉर्ड डेट 29 अगस्त 2025 (शुक्रवार) तय की है. एक्स-डेट भी यही है. निवेशकों को इस डिविडेंड का फायदा पाने के लिए शेयर 28 अगस्त 2025 (गुरुवार) तक खरीदना होगा, क्योंकि 27 अगस्त को बाजार बंद रहेगा. फिलहाल इसके शेयरों का प्राइस 883.35 रुपये है.
https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/08/image-315-1024x408.png
इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर शेयर का कमाल; 5 साल में ₹1.75 से ₹26 पहुंचा, धड़ाधड़ कर्ज घटा रही कंपनी, FII का जीता दिल
Pages:
[1]