Chikheang Publish time 3 hour(s) ago

पलवल में मिड-डे मील वर्करों का प्रदर्शन, सरकार से लंबित मांगों को जल्द लागू करने की अपील

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/MID-DAY-MEAL-(1)-1768214283989.png

मिड-डे मील वर्कर यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन करती मिड-डे मील वर्कर- यूनियन। जागरण



जागरण संवाददाता, पलवल। मिड-डे मील वर्कर यूनियन (संबंधित सीटू) के आह्वान पर आज जिले भर की मिड-डे मील वर्करों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर देवीलाल पार्क में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान सोनबती ने की, जबकि मंच संचालन जिला सचिव ऊषा द्वारा किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सोनबती और सचिव ऊषा ने कहा कि सरकार लगातार मिड-डे मील वर्करों की अनदेखी कर रही है।
अगस्त में प्रदर्शन के बाद कुछ मांगों पर बनी थी सहनति

उन्होंने बताया कि अगस्त में शिक्षा मंत्री के आवास पर हुए प्रदर्शन के बाद वार्ता में कुछ मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी पत्र जारी नहीं किए गए। यूनियन के दबाव के बाद हाल ही में महानिदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग ने तीन मुख्य मांगों पर पत्र जारी किए हैं, जिनमें स्कूलों में वर्करों से अतिरिक्त कार्य न कराना और साल में दो बार वर्करों का निशुल्क मेडिकल चेकअप सुनिश्चित करना शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- पलवल में जर्जर स्कूल बस और प्रबंधक की लापरवाही ने ली छह साल के मासूम की जान, संचालक पर मुकदमा दर्ज

नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्करों से 11 महीने काम लिया जाता है लेकिन मानदेय केवल दस महीने का दिया जाता है। यूनियन ने कहा कि उनका मानदेय को बढ़ाकर कम से कम 26,000 रुपए किया जाए और यह 12 महीने मिले। सेवानिवृत्ति के समय कम से कम तीन लाख रुपए की ग्रेच्युटी दी जाए।

ड्यूटी के दौरान दुर्घटना या मृत्यु होने पर परिवार को उचित आर्थिक मदद और मुआवजे का प्रावधान हो। केंद्र सरकार के शेयर और बकाया मानदेय का नियमित भुगतान सुनिश्चित किया जाए, जो पिछले कई महीनों से रुका हुआ है।
मांगों को तुरंत लागू करने की अपील

इस प्रदर्शन को सीटू की जिला प्रधान रामरती चौहान, सचिव उर्मिला रावत, किसान सभा के जिला प्रधान रूपराम तेवतिया और सचिव दरियाब सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने वर्करों की मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार से इन्हें तुरंत लागू करने की अपील की।

प्रदर्शन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार के बीज विधेयक, बिजली कानून और मनरेगा संशोधनों के विरोध में 16 जनवरी को जिला स्तर पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर किसान सभा के नेता सोहनपाल चौहान, धर्मचंद, ताराचंद, सीटू नेता रमेशचंद, उदयवीर सहित आशा हसनपुर, मंजू गुलावद, कमलेश, मीणा रहराना, रज्जो घुगेरा और सतीश काशीपुर ने भी अपने विचार रखे।

यह भी पढ़ें- पलवल: पति की हत्या में अवैध संबंध बने बाधा, पत्नी पारुल और प्रेमी गोपाल को उम्रकैद
Pages: [1]
View full version: पलवल में मिड-डे मील वर्करों का प्रदर्शन, सरकार से लंबित मांगों को जल्द लागू करने की अपील

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com