भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS का बुरी तरह गिरा मुनाफा, फिर भी दिया 57 रुपये का डिविडेंड; क्या है रिकॉर्ड डेट?
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/TCS-Share-Price-1768214789056.jpgनई दिल्ली। TCS Q3 Results: भारत की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार को वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए अपने कर पश्चात लाभ (पीएटी) में गिरावट दर्ज की, जबकि रेवेन्यू में एक अंक की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके साथ ही TCS ने डिविडेंड की घोषणा की है।
TCS के समेकित शुद्ध लाभ (शेयरधारकों को देय) में पिछले वर्ष की तुलना में 13.9% की गिरावट दर्ज की गई, जो कि ₹ 10,657 करोड़ रहा।
TCS शेयर पर कितने रुपये का डिविडेंड मिलेगा?
टाटा समूह के स्वामित्व वाली भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के निदेशक मंडल ने सोमवार, 12 जनवरी 2026 को एक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, शेयर बाजार के निवेशकों के लिए प्रति शेयर ₹ 57 के कुल लाभांश की घोषणा की।
टीसीएस ने घोषणा की है कि कंपनी प्रति शेयर ₹ 11 का तीसरा अंतरिम लाभांश और प्रति शेयर ₹ 46 का विशेष लाभांश जारी करेगी , जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य ₹1 होगा।
इसका मतलब यह है कि आईटी क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी में शेयर रखने वाले प्रत्येक शेयरधारक को कंपनी में उनके स्वामित्व वाले प्रत्येक शेयर के लिए कुल ₹ 57 प्रति शेयर का लाभांश भुगतान प्राप्त होगा।
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages:
[1]