ससुराल के राशन कार्ड में आसानी से जुड़ेगा विवाहित बेटियों का नाम, नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/ration-card--1768214969613.jpgसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, देवरिया। शादी के बाद अब विवाहित बेटियों का नाम मायके के राशनकार्ड से हटाकर ससुराल के राशन कार्ड में जुड़वाना आसान हो गया है। इसके लिए अब ससुराल पक्ष के लोगों को विभागीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शासन ने इस प्रक्रिया को सरल बनाते हुए केवल आवेदन के आधार पर नाम स्थानांतरण की व्यवस्था लागू कर दी है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पहले शादी के बाद बेटियों का नाम पिता के राशनकार्ड से कटवाकर ससुराल के राशनकार्ड में जुड़वाने की प्रक्रिया काफी जटिल थी। कार्डधारकों को राशनकार्ड आनलाइन कराने के बाद आपूर्ति कार्यालय, ब्लाक कार्यालय और बहू के गांव तक दौड़ लगानी पड़ती थी। इस जटिलता और अनावश्यक भागदौड़ को देखते हुए शासन ने प्रक्रिया को सहज कर दिया है।
अब बेटियों की शादी हो जाने के बाद आपूर्ति विभाग मायके के राशनकार्ड से नाम हटाकर ससुराल के राशनकार्ड में स्थानांतरित कर रहा है। इसके लिए उपभोक्ता नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में आफलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।
जिला आपूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदक आनलाइन अथवा ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकता है। शासन के इस निर्णय से विशेष रूप से गरीब परिवारों को राहत मिलेगी और उन्हें समय व धन दोनों की बचत होगी।
यह भी पढ़ें- देवरिया की अब्दुल गनी शाह बाबा के मजार का विवादों से रहा हैनाता, योगी सरकार ने बुलडोजर से किया ध्वस्त
Pages:
[1]