LHC0088 Publish time 3 hour(s) ago

सोनभद्र पुलिस ने किया एक करोड़ से अधिक मूल्य का 442.500 किग्रा गांजा बरामद, महाराष्‍ट्र के दो आरोप‍ित गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/ganja-1768214807458.jpg



जुल्फेकार हैदर, जागरण, सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर डीसीएम वाहन संख्या TG-13-T-1226, जो ओडिशा की ओर से शीशा लादकर आ रहा है। उसमें नाजायज गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हथवानी मोड़, थाना हाथीनाला क्षेत्र के अंतर्गत घेराबंदी कर चेकिंग की जाने लगी।

कुछ समय पश्चात रेनुकूट की ओर से उक्त वाहन आते दिखाई देने पर रुकने का संकेत दिया गया। वाहन रुकते ही उसमें सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही दबोच लिया गया। वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर उसके अंदर शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों में कुल 442.500 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.10 करोड़ रुपये है।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहार एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु एसओजी टीम एवं थाना हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वाहन में शीशे की बोरियों के बीच गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। गाड़ी मालिक द्वारा हैदराबाद से वारदाना (जूट बोरा) लदवाकर भुवनेश्वर भेजा गया था। तीन जनवरी को वाहन खाली होने के बाद गाड़ी मालिक के निर्देश पर भुवनेश्वर से आगे खुर्दा स्थित मदीना होटल पर रुकने को कहा गया।

छह जनवरी को एक अन्य व्यक्ति वाहन लेकर आया और बताया कि शीशे के साथ अन्य सामान भी लोड है। शीशे की बिल्टी देकर उन्हें फिरोजाबाद के लिए रवाना किया गया। आठ जनवरी की रात्रि में फोन से बताया गया कि आगरा के बाद फिरोजाबाद जाना है। गांजे का भुगतान प्रायः आनलाइन किया जाता था तथा कभी-कभी नकद भी दिया जाता था।

गिरफ्तार आरोपित

- जावेद बाबूलाल महबूब शेख पुत्र बाबूलाल महबूब शेख निवासी – नलदुर्ग, तहसील तुलजापुर, थाना नलदुर्ग, जिला उस्मानाबाद (महाराष्ट्र)।

- इस्माइल हजरत जमादार पुत्र हजरत खासिम जमादार निवासी – अम्बेडकर नगर, फैझर रोड, शिवसेना कार्यालय के पास, तुर्भे नाका थाना एमआइडीसी तुर्भे, जिला ठाणे, नवी मुंबई।


बरामदगी का विवरण
19 प्लास्टिक बोरियों में कुल 442.500 किग्रा नाजायज गांजा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 10 लाख रुपये है। एक आयशर डीसीएम वाहन संख्या TG-13-T-1226 (अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये)। दो मोबाइल फोन, जामा तलाशी से 1,390।


गिरफ्तारी करने वाली टीम
-प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह थाना हाथीनाला, उनि राजेश चौबे प्रभारी एसओजी, उनि राजनारायण यादव थाना हाथीनाला,
उनि सुरेश राम यादव थाना हाथीनाला, हेका सतीश कुमार सिंह एसओजी, कांस्टेबल रितेश सिंह पटेल एसओजी, सत्यम पांडेय एसओजी, अजीत यादव एसओजी, मनोज कुमार शर्मा थाना हाथीनाला, बृजेश कुमार यादव थाना हाथीनाला, अनुराग कुमार थाना हाथीनाला।

पुलिस का संदेश

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। जनपद को नशामुक्त एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु ऐसे अभियान आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे।
Pages: [1]
View full version: सोनभद्र पुलिस ने किया एक करोड़ से अधिक मूल्य का 442.500 किग्रा गांजा बरामद, महाराष्‍ट्र के दो आरोप‍ित गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com