बिहार में बंद उद्योग को किया जाएगा चालू, सरकार देगी लोन पैकेज; 5 नए एक्सप्रेस हाईवे भी बनेंगे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Dilip-Jaiswal-1768225291513.jpgबिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल।
संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। फारबिसगंज के गौशाला के समीप स्थित एक निजी होटल में सोमवार को बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि बंद उद्योग को पुनर्जीवित किया जाएगा। बिहार के निवेशकों को बंद फैक्ट्री को चालू करने के लिए सरकार लोन पैकेज देगी। इसके अलावा, बियाडा के अंदर औद्योगिक जमीन बढ़ाने को लेकर बिहार के सभी जिलों में लैंड बैंक स्थापित होगा और इसके लिए 26 हजार करोड़ रूपये खर्च कर सरकार जमीन अधिग्रहण का काम करेगी। जहां उद्योग और परियोजनाओं को लाया जाएगा।
मंत्री. डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार के कई जिलों में इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण के साथ ही सीमेंट की दो फैक्ट्री, कैंपा कोला और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के कार्य का फैक्ट्री लगने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कैबिनेट की होने वाली बैठक में उद्योग विभाग ऐसे प्रस्ताव पर मुहर लगाने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उन्हें उद्योग और पथ निर्माण विभाग की बड़ी जिम्मेवारी सरकार में सौंपी है और विकसित बिहार के तहत दोनों विभागों की जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की दिशा में प्रयासरत हैं। आने वाले समय में बिहार में सड़कों का जाल बिछेगा। मास्टर रोड मैप का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा, बिहार में पांच एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण मुंबई पुणे-एक्सप्रेस हाईवे की तर्ज पर होगा।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि जिलाें में सड़क पहले की आबादी के हिसाब से बनी है और अब बढ़ी आबादी के अनुसार सड़कों का चौड़ीकरण होगा। इसके अलावा रोड मेंटेनेंस प\लिसी फरवरी मार्च महीना में लाया जाएगा। जिसके तहत सड़क में गड्ढा या क्षति होने पर चौक चौराहों पर मोबाइल नंबर टंगा होगा और गड्ढा या क्षति का फोटो भेजने पर रोड एम्बुलेंस के माध्यम से उनकी त्वरित मरम्मती कराई जाएगी।
उन्होंने मरीजों के इलाज की तर्ज पर सड़क के इलाज के लिए रोड एम्बुलेंस काम करेगा। उन्होंने बिहार में पुल पुलिया के निर्माण कार्य होने के साथ ही उसकी गुणवत्ता की जांच के लिए सभी विधायकों को पत्र लिखने की जानकारी दी।
मनरेगा में था भ्रष्टाचार का बोलबाला, जी राम जी में मिलेगा 125 दिन का रोजगार-
मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि इंडी गठबंधन वाले मनरेगा के नाम पर जी राम जी को जाति धर्म से जोड़ रहे हैं, जबकि यह गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन का शॉर्ट रूप है। सौ दिन के बदले 125 दिनों की रोजगार की गारंटी इसमें होगी और दो माह का गैप खेती या बुआई के समय होगा।इसके अलावा जी राम जी में मिट्टी के कार्य के अलावा पक्का इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण किया जा सकेगा। पंचायत राज के प्रतिनिधियों को मिट्टी के कार्य के साथ ही पक्का स्ट्रक्चर का काम करने का मौका मिलेगा।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जिला प्रवक्ता प्रो. गणेश ठाकुर, बिहार उद्योग आयोग के सदस्य आलोक भगत, पूर्व विधायक विद्यासागर केशरी, नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिंटू, मुख्य पार्षद वीणा देवी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, मनोज झा, बिमल सिंह, सूरज चौधरी, विपिन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Pages:
[1]