LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

CBSE 12वीं फिजिक्स का मॉडल पेपर, 20 फरवरी को है यह परीक्षा, अच्छे नंबर पाने को टीचर के इन सुझावों का रखें ध्यान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/exam-1768224442073.jpg

प्रतीकात्मक फोटो



जागरण संवाददाता, मेरठ। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी को शुरू होंगी। परीक्षा शुरू होने के तीन दिन बाद ही 20 फरवरी को कक्षा 12वीं फिजिक्स की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों के पास इस विषय की तैयारी के लिए करीब 40 दिन शेष हैं। सीबीएसई भौतिकी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अवधारणात्मक स्पष्टता और पेपर साल्विंग रणनीति दोनों जरूरी हैं।

यह पेपर अक्सर लंबा या अवधारणात्मक रूप से थोड़ा चुनौतीपूर्ण लगता है, इसलिए आप अपने उत्तर कैसे प्रस्तुत करते हैं, इससे आपके अंतिम अंक पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। बोर्ड परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए दीवान पब्लिक स्कूल की पीजीटी फिजिक्स मनस्वी शर्मा जरूरी सुझाव दे रही हैं।

मनस्वी शर्मा के अनुसार परीक्षार्थी न्यूमेरिकल हल करने का सही प्रोटोकाल फालो करें। भौतिकी के न्यूमेरिकल स्कोरिंग होते हैं, लेकिन छोटी-सी गलती से अंक कट सकते हैं। हर न्यूमेरिकल को चार चरणों में लिखें। इनमें दिए गए आंकड़े (गीवेन डाटा) लिखें, प्रयुक्त सूत्र (फार्मूला) लिखें, मानों का प्रतिस्थापन (सब्स्टीट्यूशन) करें और अंतिम उत्तर सही इकाइयों (यूनिट्स) के साथ लिखें।

तीन और पांच अंकों वाले प्रश्न डेरिवेशन के होते हैं। आरेख यानी डायग्राम से शुरुआत करें। बिना साफ और लेबल लगे आरेख के कभी भी व्युत्पत्ति यानी डेरिवेशन शुरू न करें। इससे परीक्षक को पूरा संदर्भ स्पष्ट हो जाता है। एक-दो पंक्तियों में स्थिति स्पष्ट करें (जैसे- ‘मान लें कि लंबाई 2ए का एक विद्युत द्विध्रुव … में रखा है।’)। यदि आप किसी नियम का प्रयोग कर रहे हैं तो कोई भी स्टेप न छोड़ें (जैसे- गास का नियम या ऐम्पियर का नियम), तो उसे कोष्ठक में अवश्य लिखें।
यहां से डाउनलोड करें सीबीएसई 12वीं फिजिक्स का माडल पेपर

https://storage.googleapis.com/dev-cms-backend-media/2023-09-11/media/image/1694416257362-7aee3e77-1433-4143-8f65-087da432cf5f.pngMODEL PAPER.pdf
प्रभावी समय प्रबंधन से मिलता है लाभ

परीक्षार्थियों के लिए 15 मिनट का रीडिंग टाइम उनके रणनीति बनाने का समय है। सीधे प्रश्न पहचानें। वे परिभाषाएं और व्युत्पत्तियां पहले करें जो आपको पूरी तरह आती हों। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। सेक्शन रणनीति बनाएं। किसी एक अंक के एमसीक्यू पर पांच मिनट न लगाएं। यदि प्रश्न कठिन लगे, उसे चिह्नित करें और आगे बढ़ें। बफर टाइम रखें। कोशिश करें कि पेपर 15 मिनट पहले समाप्त हो जाए, ताकि गणना की गलतियां या इकाइयां जांची जा सकें। परीक्षक को साफ और व्यवस्थित उत्तर-पुस्तिका पसंद आती है। इसका विशेष ध्यान रखें। आरेख यानी डायग्राम पेंसिल से बनाएं। सभी आरेख, ग्राफ (जैसे- V बनाम I,बाइंडिंग एनर्जी कर्व) और सर्किट पेंसिल व स्केल से बनाएं। बुलेट प्वाइंट्स में लिखें। सैद्धांतिक प्रश्नों में लंबे पैराग्राफ के बजाय बिंदुओं में उत्तर लिखें (जैसे- ‘पैरामैग्नेटिक पदार्थों के गुण’)। मुख्य शब्दों को रेखांकित यानी अंडरलाइन करें। न्यूमेरिकल का अंतिम उत्तर या किसी सिद्धांत का मुख्य नियम अवश्य रेखांकित करें।
सामान्य गलतियां जिनसे बचें

परीक्षार्थी सूत्र में गलत चिन्ह ( / –), ग्राफ के अक्ष (एक्सिस) को नजरअंदाज करना, आवश्यकता से अधिक व्याख्या करना और गणनात्मक गलतियों से बचें। यदि परीक्षार्थी इन रणनीतियों का नियमित रूप से पालन करेंगे, तो निश्चित रूप से भौतिकी की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएँगे।

कल देखें सीबीएसई कक्षा 12वीं के केमिस्ट्री का माडल पेपर व आंसर।
Pages: [1]
View full version: CBSE 12वीं फिजिक्स का मॉडल पेपर, 20 फरवरी को है यह परीक्षा, अच्छे नंबर पाने को टीचर के इन सुझावों का रखें ध्यान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com