बाहरी दिल्ली में चार साल की बच्ची का नाले में मिला शव, 9 जनवरी को हो गई थी गायब
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Dead-1768225440388.jpgचार वर्षीय बच्ची का शव संदिग्ध हालात में नाले से मिला।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक चार वर्षीय बच्ची का शव संदिग्ध हालात में नाले से मिला है। बच्ची नौ जनवरी को घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गई थी। काफी ढूंढने के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत नौ जनवरी प्रेम नगर थाने में थी। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इस दौरान सोमवार दोपहर को पुलिस को जानकारी मिली की बच्ची का शव विद्यापति नगर के पास सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग के खुले नाले पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर यह बच्ची नाले तक कैसे पहुंची।
यह भी पढ़ें- रॉन्ग साइड से ड्राइविंग की तो अब खैर नहीं! दिल्ली पुलिस दर्ज करेगी FIR; सीधे कोर्ट तक पहुंचेगा मामला
Pages:
[1]