यूयूएसडीए के निर्माण कार्यों के विरुद्ध क्षेत्रवासियों ने खोला मोर्चा, पानी की टंकी में चढ़कर किया प्रदर्शन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Protest-News-Doon-1768241050057.jpgवार्ड 84 बंजारावाला में यूयूएसडीए की ओरसे धीमी गति से हो रहे कार्य के विरोध में विलिलेंस कार्यालय स्थित कार्यालय के बारह धरना प्रदर्शन करते क्षेत्रवासी। वहीं, पानी की टंकी पर चढ़रक विरोध करते लोग। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून। बंजारावाला में यूयूएसडीओ के निर्माण कार्यों के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने मोर्चा खोल दिया। क्षेत्रीय पार्षद रुचि रावत के नेतृत्व में जनाक्रोश रैली निकाली गई। जल्द निर्माण कार्य पूरा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद रुचि रावत के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने बंजारावाला स्थित विजिलेंस मुख्यालय स्थित पानी की टंकी तक जनाक्रोश रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने पानी की टैंकी में चढ़कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर हरगिरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने प्रदर्शनकारियों को पानी की टंकी से नीचे उतारा। पार्षद ने निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। एसडीएम सदर ने क्षेत्रवासियों को सकारात्मक आश्वासन दिया।
पार्षद ने आरोप लगाए क्षेत्र में विगत वर्षों से पेयजल, सीवर, सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जिसकी वजह से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया, वर्षाकाल में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है।
धूल उड़ने से बुजुर्ग एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा निर्माण कार्य पारदर्शिता से नहीं किया जा रहा है।
चेतावनी दी जल्द निर्माण कार्य पूरा न करने पर शहरभर में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर ओमप्रकाश सती (बबन), बीर सिंह पंवार, विवेक घिल्डियाल, जयवीर रावत, जोगेंद्र सिंह रावत, मोहम्मद वसीम आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री के पति गिरधारी लाल साहू के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, थाने में देर रात तक हंगामा
यह भी पढ़ें- हिंसक प्रदर्शनों के बीच ईरान अमेरिका से बातचीत को तैयार, हमले पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी
Pages:
[1]