सोलन के छात्र विराज सूद ने पीएम मोदी से की बात, विकसित भारत पर रखे अपने विचार; ऐसे हुआ था सेलेक्शन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Viraj-sood-1768241124501.jpgसोलन के छात्र विराज सूद ने प्रधानमंत्री से की बात
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। सोलन के सेंट लुक्स स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र विराज सूद ने नई दिल्ली में आयोजित \“विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग कार्यक्रम\“ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। तीन चरणों की कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद, विराज को शीर्ष 20 छात्रों में शामिल होने का अवसर मिला।
कैसे हुई पीएम मोदी से मुलाकात?
यह कार्यक्रम 9 जनवरी को शुरू होकर 12 जनवरी तक चला। विराज सूद ने बताया कि विकसित \“भारत यंग लीडर डायलॉग कार्यक्रम\“ में पहुंचने से पहले तीन अलग-अलग चरणों में हुए कार्यक्रमों से गुजरे हैं। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में ऑनलाइन क्यूज कंपटीशन हुआ, जिसमें 50 लाख युवा जुड़े थे। इसमें उनका चयन हुआ।
इसके बाद दूसरा कार्यक्रम निबंध प्रतियोगिता का हुआ, जिसमें 15 लाख युवा जुड़े थे। इसमें भी उनका चयन हुआ। इसके बाद तीसरे चरण की प्रतियोगिता 31 दिसंबर को धर्मशाला में स्टेट लेवल पीपीटी कंपटीशन हुआ, जिसमें डेढ़ लाख युवा जुड़े। इन डेढ़ लाख में से 3000 युवाओं में से टॉप 20 को भारत मंडप कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला।
इन टॉप 20 प्रतिभागियों में से उनका भी चयन हुआ और प्रधानमंत्री से बात करने का अवसर मिला। उन्होंने यूथ इन डेमोक्रेसी और गवर्नमेंट का विकसित भारत पर 5 मिनट अपनी बात रखी, जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा की विकसित भारत की नींव युवा रखेंगे।
11वीं कक्षा के छात्र हैं विराज सूद
विराज सूद ने वह सेंट लक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में 11वीं कक्षा के छात्र हैं। इस कार्यक्रम में उनके साथ शामिल होने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय से नोडल ऑफिसर मलकीत सिंह भी शामिल हुए। इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सात प्रकार प्रकाश बंसल व पूजा अवस्थी भी मौजूद रहे।
विराज सूद ने बताया कि उनकी माता मनदीप सूद उन्हीं के स्कूल में अर्थशास्त्र की अध्यापिका हैं, जबकि पिता अंकुश सूद दसाई पब्लिक स्कूल सोलन में एडमिनिस्ट्रेटर है। वह अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं।
सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं विराज
विराज सूद ने बताया कि वह काफी उत्साहित हैं कि उनकी बात प्रधानमंत्री जी से हुई। वह अपनी स्टडी कर रहे हैं और भविष्य में सिविल सर्विस में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने अपने इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बताया कि उनके लिए यह एक इंस्पायर करने वाला कार्यक्रम था और सौभाग्य से प्रधानमंत्री से भी बात करने का अवसर मिला है।
Pages:
[1]