फतेहपुर में दर्दनाक हादसा! बाइक को मारी टक्कर तेा मां-बेटे सड़क पर गिरे, फिर दोनों को कुचलता चला गया मिनी ट्रक
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Fatehpur-Accident-(2)-1768241238830.jpgशिवम व आशा देवी की फाइल फोटो। स्वजन
संवाद सूत्र, हथगाम(फतेहपुर)। हुसेनगंज-कड़ा मार्ग पर थाना क्षेत्र के संझिया मोड़ पर सोमवार देर शाम 80 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से जा रहे मिनी ट्रक ने आगे अपनी साइड से जा रहे बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मां-बेटे सड़क पर गिर गए और मिनी ट्रक दोनों को कुचलते हुए छिवलहा कस्बा की ओर निकल गया।
इससे मां की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दिवंगत हेलमेट नहीं पहने था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा कर मिनी ट्रक को पकड़ लिया जबकि चालक भाग निकला।
हथगाम थाने के सालेपुर मजरे सेमरा मानापुर गांव में रहने वाले स्व. ठाकुर प्रसाद कोरी का पुत्र 20 वर्षीय शिवम कुमार अपनी 60 वर्षीय मां आशा देवी को बाइक में बिठाकर खरीदारी करने हथगाम कस्बा आया था। बाजार से जरूरी घरेलू सामान की खरीदारी के बाद शाम छह बजे दोनों लोग अपनी साइड से वापस घर जा रहे थे। हुसेनगंज-कड़ा मार्ग पर कस्बा से दो किलोमीटर दूर संझिया मोड़ पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने पीछे से इनकी बाइक में टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार महिला व उनका पुत्र सड़क पर गिर गए। जिन्हें कुचलते हुए मिनी ट्रक निकल गया। जिससे घायल आशा देवी की मौके पर मौत हो गई और पुत्र घायल हो गया। राहगीरों ने घायल शिवम को ले जाकर हथगाम सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सीय टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद शिवम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसकी जिला अस्पताल ले जाते समय शिवम की रास्ते में मौत हो गई।
दिवंगत शिवम के पिता की नौ साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। दिवंगत, तीन भाइयों सूरज व नीरज में सबसे छोटा था और मजदूरी करता था। एसओ दुर्गेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल पर हेलमेट नहीं मिला है। मिनी ट्रक को पकड़ लिया गया है, चालक फरार हो गया है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Pages:
[1]