deltin33 Publish time Yesterday 23:26

कानुपर में रिश्वतकांड, पांच हजार की रिश्वत लेते अनवरगंज जीआरपी चौकी प्रभारी गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/_Kanpur-GRP-Incharge-Arrested-for-Bribe-1768241526334.jpg

घूस लेते पकड़ा गया जीआरपी अनवरगंज चौकी प्रभारी प्रेम चंद्र। एंटी करप्शन



जागरण संवाददाता, कानपुर। एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार शाम अनवरगंज जीआरपी चौकी प्रभारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दारोगा ने स्टेशन का सुंदरीकरण करवा रहे ठेेकेदार से हर महीने पांच हजार रुपये की मांग की थी। ठेकेदार का आरोप है कि रुपये न देने पर दारोगा ने उसे मारापीटा भी था। जिसके बाद उसने एंटी करप्शन की टीम से संपर्क किया।


बीते कुछ माह से अमृत भारत योजना के अंतर्गत अनवरगंज रेलवे स्टेशन को नए तरीके से विकसित किया जा रहा है। स्टेशन, प्लेटफार्म और परिसर का सुंदरीकरण का काम कराया जा रहा है। फिरोजाबाद जनपद के टूंडला बड़ा कुआं निवासी ठेकेदार संदीप कुमार वर्तमान में प्लेटफार्म एक और दो पर टाइल्स लगवा रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए एंटी करप्शन से शिकायत की कि मथुरा जनपद के जमनापार गुद्दर सौर नागल निवासी दारोगा प्रेमचंद्र जो वर्तमान में अनवरगंज जीआरपी चौकी इंचार्ज हैं। उन्होंने उससे हर महीने पांच हजार सुविधा शुल्क मांगा। जब उसने देने से इंकार किया तो उसे मारापीटा जिसकी उसने कई जगह शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने एंटी करप्शन से शिकायत की।

एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाई। ठेकेदार को केमिकल लगे हुए नोट दिए गए। उन्होंने सोमवार शाम अनवरगंज स्टेशन के पास चौकी इंचार्ज को बुलाया और रुपये दिए। रुपये लेते ही टीम ने आरोपी दारोगा प्रेमचंद्र को दबोच लिया। एंटी करप्शन के थाना प्रभारी जटाशंकर ने बताया की चौकी इंचार्ज के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

चौकी प्रभारी मूलरूप से मथुरा के रहने वाले हैं। उन्होंने ठेकेदार से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जीआरपी के अधिकारियों को कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है।
Pages: [1]
View full version: कानुपर में रिश्वतकांड, पांच हजार की रिश्वत लेते अनवरगंज जीआरपी चौकी प्रभारी गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com