Chikheang Publish time Yesterday 23:27

गाजियाबाद की हरनंदी नदी में अब नहीं गिरेगा दूषित जल, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Ghaziabad-news-Update-(55)-1768241570998.jpg

कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़। सौ. प्रशासन



जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हरनंदी नदी किनारे डूब क्षेत्र में जमीन पर हुए अवैध कब्जे को जल्द ही हटाया जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हरनंदी नदी में दूषित पानी न डाला जाए।

यह निर्देश जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ ने सोमवार को कलक्ट्रेट में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक बैठक में दिए।

जिलाधिकारी ने पौधारोपण स्थलों का सत्यापन करने और आगामी मानसून सत्र में पौधारोपण के लिए भूमि को चिह्नित करने के निर्देश दिए। पर्यावरण विभाग को हरनंदी नदी में मिलने वाले नालों सहित अन्य स्त्रोत की मैपिंग करने और सिंचाई विभाग को नालों की सफाई करने के निर्देश दिए।

पर्यावरण समिति की बैठक में डस्ट कंट्रोल एप पर निर्माणाधीन परियोजनाओं का पंजीकरण करने और मानक के अनुरूप कार्य न करने वाली संस्थाओं पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को समीर एप के लिए नोडल अधिकारी नामित करने और शिकायतें निस्तारित करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में आ रही नई आवासीय टाउनशिप, न्यू ईयर में जमीन खरीदकर बना सकेंगे सपनों का आशियाना

यह भी पढ़ें- NCR में आशियाना बनाने की चाहत रखने वालों के लिए गुड न्यूज, GDA की हरनंदीपुरम योजना ने पकड़ी रफ्तार

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में आ रहा घर बसाने का मौका, 350 हेक्टेयर जमीन पर बसेगी नई टाउनशिप

यह भी पढ़ें- अब हरनंदी में नहीं जाएगा नालों का कूड़ा, नदी को स्वच्छ बनाने के लिए 18 गांवों में बन रहे सिल्ट कैचर
Pages: [1]
View full version: गाजियाबाद की हरनंदी नदी में अब नहीं गिरेगा दूषित जल, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com