बिल्हौर में मवेशियों के अवशेष मिलने से बवाल, लापरवाही पर थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/UP-Police-Officer-Slaps-Student-1768241698568.jpgसंवाद सहयोगी, बिल्हौर। कस्बे में सोमवार देर शाम ग्रीन पैलेस गेस्ट हाउस के पीछे खेत में टीनशेड के बीच बड़ी संख्या में मवेशियों के अवशेष मिलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गोकशी का आरोप लगाकर हंगामा और नारेबाजी शुरु कर दी।
बवाल की सूचना पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार,एसडीम संजीव कुमार दीक्षित,एडीसीपी कपिलदेव सिंह, एसीपी मंजय सिंह के साथ सर्किल फोर्स मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की। एसडीएम में पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर अवशेषों का पोस्टमार्टम शुरू कराया। माहौल को देखते हुए कस्बे में पीएसी की तैनाती की गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने मामले में लापरवाही बरतने को लेकर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
कस्बे में ग्रीन पैलेस गेस्ट हाउस के पीछे शाकिर के खेत में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी से सटाकर टीन का घेरा बना है। जिसमें काफी संख्या में मवेशियों के अवशेष पड़े देख सोमवार को किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। जानकारी मिलते ही विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और गोकशी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। जानकारी पाकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार के साथ अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। कार्यकर्ताओं ने खेत मालिक शाकिर और कस्बा निवासी रहमान पर गोकशी करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने पास में स्थित शाकिर के गोदाम में भी गोवंशियों के अवशेष होने की बात कही। इस पर एडीसीपी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को गोदाम सील करने का आदेश दिया।
पशु चिकित्सक से अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया गया है। शाकिर और रहमान की तलाश में पुलिस टीमों को भेजा गया है। कार्यकर्ताओं की ओर से अगर तहरीर नहीं मिलती है तो पुलिस खुद वादी बनकर मुकदमा दर्ज कराएगी। पुलिसकर्मियों के संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी हुए निलंबित
संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज, कस्बा प्रभारी प्रेमवीर सिंह,हलका प्रभारी आफताब आलम और हेड कांस्टेबल दिलीप गंगवार को निलंबित किया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दोषी लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं है।
Pages:
[1]