संगरूर में पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिरा 12 साल का बच्चा, दर्दनाक मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/dead-body-(8)-1768242093283.jpgपतंग उड़ाने के दौरान छत से गिरा 12 साल का बच्चा। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, संगरूर। नजदीकी गांव तुंगां में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत पर साथियों के साथ पतंग उड़ा रहे 12 वर्षीय बच्चे की नीचे गिरने से मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था।
गंभीर रूप से घायल बच्चे का घटना के कई घंटे बाद छत से गिरने का पता चला, जिसके बाद परिवार उसे घायल अवस्था में लेकर संगरूर के अस्पताल में पहुंचा, जहां से उसे पटियाला रेफर कर दिया गया। बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। सोमवार बाद दोपहर बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गांव तुंगां निवासी 12 वर्षीय बच्चा हरजोत सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह रविवार को अपने दोस्तों के साथ नवनिर्मित कोठी की छत पर पतंग उड़ा रहा था। पतंगबाजी करते समय वह कोठी में लिफ्ट के लिए छोड़ी गई जगह से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद हरजोत सिंह के साथ पतंग उड़ा रहे बच्चे डर के कारण अपने घरों को भाग गए। ग्रामीण कुलदीप सिंह ने बताया कि हरजोत सिंह के परिजन शाम को उसकी तलाश करने लगे तो पता चला कि हरजोत नजदीक की निर्माणाधीन कोठी में पतंग उड़ाने का पता चला, जहां परिवार ने पहुंचकर बच्चे को घायल अवस्था में पड़ा देखा।
कुलदीप सिंह ने बताया कि उस समय हरजोत बोलचाल कर रहा था, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे पटियाला रेफर कर दिया, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। कुलदीप ने बताया कि निर्माणाधीन कोठी में लिफ्ट लगाने के लिए जगह खाली छोड़ी हुई थी, जहां यह बच्चे पतंग उड़ा रहे थे, अचानक हरजोत इस खाली जगह में से नीचे आ गिरा।
Pages:
[1]