Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

चकराता में रिकॉर्ड सर्दी, रात में -4 डिग्री तक पहुंचा तापमान; पेड़ों और खेतों में जमा पाला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/weather-in-chakrata-1768247325034.jpg



जागरण संवाददाता, चकराता। जौनसार बावर के चकराता क्षेत्र में रिकार्ड सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित है। यहां इस बार अब तक सीजन की पहली बर्फबारी नहीं हुई है। पेड़ों पर जमा पाला बर्फबारी सा अहसास करा रहा है।

दिन में पांच डिग्री और रात में माइनस चार डिग्री तक तापमान पहुंचने की वजह से मवेशियों के लिए चारा पत्ती लाना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। बागवानी व खेती प्रभावित हो रही है।

क्षेत्र के बुजुर्गों का कहना है कि इस बार की रिकार्ड सर्दी लंबे समय तक याद रखी जाएगी। यह पहला मौका है, जब न वर्षा हुई और न बर्फबारी हुई, जबकि आधी जनवरी बीतने को है।

हिमालय की गोद में बसे चकराता क्षेत्र को अपने सुहावने मौसम, बर्फबारी और बागवानी के लिए जाना जाता रहा है। यहां का मौसम हमेशा चर्चा में रहा है, लेकिन इस वर्ष की शीत ऋतु में मौसम की बेरुखी चौंकाने वाली है। रात भर गिरने वाले जबरदस्त पाले ने पेड़-पौधों को झुलसा दिया है और खेतों, सड़कों व आंगन में सुबह का दृश्य ऐसा प्रतीत होता है जैसे बर्फबारी हुई हो।

स्थानीय नरेंद्र सिंह, सालक राम, प्रताप सिंह चौहान, राम सिंह, दिनेश चांदना, तरुण कुकरेजा, मोनित दुसेजा, कमल रावत आदि का कहना है कि चकराता क्षेत्र में कई बार तो नवंबर में भी बर्फबारी हो चुकी है। दिसंबर अंत में बर्फबारी के कारण नए साल का जश्न मनाने आने वाले पर्यटक खुश होकर जाते थे, लेकिन इस बार जनवरी में भी वर्षा व बर्फबारी के दर्शन नहीं हुए।

ऊंचाई वाले गांवों में नदी नाले, प्राकृतिक जलस्रोत और यहां तक कि पेयजल लाइनें भी जमने लगी हैं। इससे पानी का संकट भी उत्पन्न हो रहा है। माघ मरोज पर्व का जश्न भी घरों के अंदर ही मनाया जा रहा है। बागवान महावीर रावत, महाबल सिंह नेगी, यशपाल रावत, बृजेश कुमार जोशी, गौरव चौहान, देवेंद्र चौहान आदि का कहना है कि पाले के कारण सेब, पुलम, आडू, चुलू के पेड़ झुलसने लगे हैं। इससे उत्पादन प्रभावित होने की प्रबल आशंका बनी हुई है। साथ ही लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है।
Pages: [1]
View full version: चकराता में रिकॉर्ड सर्दी, रात में -4 डिग्री तक पहुंचा तापमान; पेड़ों और खेतों में जमा पाला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com