deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

Weather Update: गलन भरी सर्दी से आफत और घने कोहरे का अलर्ट, लोहड़ी पर मौसम का लेटेस्ट अपडेट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/rampur-weather-fog-1768268450977.jpg

यूपी में भीषण ठंड का कहर जारी, लोहड़ी पर कैसा रहेगा मौसम, घने कोहरे का अलर्ट



जागरण टीम, लखनऊ। यूपी के मौसम का रंग फिर से बदलेगा। सप्ताह के अंत में एक बार फिर सुबह कोहरा और जोरदार ठंड पड़ने की संभावना है। मंगलवार यानि आज हवाओं की अधिकतम गति 11 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। लोहड़ी और मकर संक्रांति पर मौसम गलन और कड़ाके की ठंड वाला होगा। रात में बर्फीली हवाएं चलने का अनुमान है।

अगले दाे दिनों तक शहर का मौसम के तापमान में आंशिक बदलाव हो सकता है। दिन में खिली धूप ने दिन का तापमान बेहतर रहा, कुछ शहरों में सोमवार की सुबह कोहरा न होने से दृश्यता सामान्य रही। हालांकि मेरठ, मुज्जफरनगर, शामली, रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, पीलीभीत में कोहरा छाया रहा और सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य के बराबर रही। आज भी इन जिलों में कोहरा छाने की संभावनाएं हैं।

मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में नमी के कारण सुबह शाम धुंध, कोहरा रह सकता है, लेकिन दोपहर में तेज धूप निकलने के साथ उत्तर पश्चिमी हवाएं के कारण दिन में हल्का ठंड होने की संभावना है।
कानपुर का मौसम

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने कहा कि अभी दो दिनों में मौसम साफ रहेगा तेज धूप निकलेगी, शाम को धुंध कुहरा भी कम होगा। वही शाम के समय से सुबह तक गलन वाली सर्दी बनी रहेगी तापमानों में 1 से 2 डिग्री का उतार चढ़ाव बना रहेगा। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान के ऊपर बने नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार से तापमान में वृद्धि होगी और शुक्रवार से इसमें फिर गिरावट आएगी।

सोमवार को अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा। वहीं उत्तर पश्चिम विक्षोभ का दबाव होने के कारण हवा की औसत गति 2.2 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर अधिकतम 6.2 किलाेमीटर प्रति घंटे तक चली।

यह भी पढ़ें- मौसम पूर्वानुमान : भागलपुर और आसपास के जिलों में बढ़ रहा तापमान, धूप से मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें- Weather Update: आगरा में सीजन की सबसे सर्द रात, कैसा रहेगा मौसम का हाल; देखें लेटेस्ट अपडेट
Pages: [1]
View full version: Weather Update: गलन भरी सर्दी से आफत और घने कोहरे का अलर्ट, लोहड़ी पर मौसम का लेटेस्ट अपडेट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com