LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता iPhone 16 Plus, चेक करें डील

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Amazon-vs-Flipkart-cheapest-iPhone-16-1768274208311.jpg

Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता iPhone 16 Plus, चेक करें डील   






टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी वक्त से एक नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो iPhone 16 Plus में अपग्रेड करने का ये अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल अभी विजय सेल्स इस डिवाइस पर जबरदस्त डील दे रहा है। भारत में कंपनी ने इस फोन को 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।

डिवाइस में प्रीमियम डिजाइन, एक शानदार डुअल कैमरा सेटअप और कई AI फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही डिवाइस ऐसी परफॉर्मेंस के साथ आता है जो किसी भी यूजर को खुश कर देगा। कीमत में गिरावट के बाद अब आप इस डिवाइस को 72 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। अगर आप अपग्रेड करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये ऑफर आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए।
iPhone 16 Plus पर डिस्काउंट ऑफर

iPhone 16 Plus को भारत में एप्पल ने 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि अभी आप इस डिवाइस को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विजय सेल्स की वेबसाइट से सिर्फ 71,890 रुपये में खरीद सकते है। यानी देखा जाए तो फोन पर फ्लैट 18,010 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं डिवाइस पर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं जहां खरीदार ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 5,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं। दूसरी तरफ Amazon पर डिवाइस की कीमत 74,900 रुपये है जबकि Flipkart पर इसका प्राइस 79,900 रुपये है।
iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iPhone 16 Plus में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले थोड़ी बड़ी 6.7-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलती है। साथ ही इस फोन में एप्पल का पावरफुल A18 चिपसेट मिल रहा है। फोन में सभी Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट भी मिल रहा है। डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सेफ रखता है। iPhone 16 Plus में एल्यूमीनियम फ्रेम दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो डिवाइस के पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जहां 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिल रहा है। जबकि सेल्फी के लिए सामने की तरफ 12MP का कैमरा मौजूद है जिससे आप 4K में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Amazon Great Republic Day सेल की 5 सबसे बड़ी स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में iPhone 17 Pro भी
Pages: [1]
View full version: Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता iPhone 16 Plus, चेक करें डील

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com