उत्तराखंड : बागेश्वर में 3.5 की तीव्रता का भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Earthquake-1768275733105.jpgसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, बागेश्वर। जनपद में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई।
भूकंप का केंद्र बागेश्वर क्षेत्र में 29.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश एवं 80.07 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित रहा, जबकि इसकी गहराई 10 किमी बताई गई है। वहीं, दहशत के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए।
जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग कुछ देर के लिए सतर्क हो गए। हालांकि, किसी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं हुई। तहसीलों से प्राप्त सूचना के अनुसार समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
प्रशासन रख रहा है स्थिति पर नजर
प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने आमजन से अपील की है कि वह सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को सूचित करें।
यह भी पढ़ें- गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके, 11 घंटे में 7 बार डोली धरती; स्कूलों में छुट्टी
यह भी पढ़ें- फिलीपींस में 6.7 की तीव्रता का जोरदार भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
यह भी पढ़ें- हिमाचल में भूकंप के झटकों से हिली धरती, जमीन से 5 किलोमीटर नीचे रहा केंद्र; रेड जोन में है अब हिमालय का अधिकतर क्षेत्र
Pages:
[1]