LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

PM आवास योजना: उत्तराखंड में 12 हजार से अधिक घर बनकर लगभग तैयार, लाभार्थियों को जल्द मिलेगी अपने सपनों के घर की चाबी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/download-1768276009676.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर



राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में रहने वाली रीना देवी के लिए घर अब तक सिर्फ चार दीवारों का सपना था। सालों किराए के छोटे से कमरे में बच्चों के साथ जीवन गुजरा। प्रत्येक वर्ष बढ़ता किराया और हर बरसात में छत से टपकती चिंताएं जैसे नियति बन गई थी।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से रीना जैसी हजारों महिलाओं का सपना हकीकत बनने के करीब है। राज्य में कुल 15 परियोजनाओं के तहत 12 हजार से अधिक पात्रों को जल्द आवास मुहैया करा कर घर का सपना पूरा किया जाएगा।

आवास सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार आवास विभाग के अनुसार राज्य में कुल 15 परियोजनाओं के तहत 12,856 आवासीय इकाइयों का निर्माण पूरा हाेने के करीब है। खुदाई से लेकर फाउंडेशन, प्लिंथ और आरसीसी फ्रेम तक का कार्य पूरा हो चुका है।

रूफ कास्टिंग भी लगभग पूर्ण हो चुकी है। परियोजनाएं अब अंतिम चरण में हैं और लाभार्थियों को जल्द घर सौंपने की तैयारी शुरू है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र खासकर रुड़की, हरिद्वार व काशीपुर, देहरादून इन परियोजनाओं के प्रमुख केंद्र हैं। यहां परियोजनाओं में बड़ी संख्या में आवास लगभग तैयार अवस्था में हैं।

अब तक 9,200 से अधिक आवासों को पूरी तरह फिनिशिंग दी जा चुकी है। शेष आवासों में भी फिनिशिंग कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। अपर आयुक्त आवास डीपी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवनों को फाइनल टच दिया जा रहा है। एक माह के अंदर भवनों को लाभार्थियों को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम: दुर्गम इलाकों तक पहुंचेगी हेली सेवा, चंपावत और पिथौरागढ़ पर रहेगा विशेष फोकस
Pages: [1]
View full version: PM आवास योजना: उत्तराखंड में 12 हजार से अधिक घर बनकर लगभग तैयार, लाभार्थियों को जल्द मिलेगी अपने सपनों के घर की चाबी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com