LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

जिंदा सांप हाथ में लेकर अस्पताल पहुंचा व्यक्ति, बोला- इसी ने काटा है जल्दी इलाज करो

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/sanp-mtr-1768275999711.jpg

सांप पकड़े व्यक्ति।



जागरण संवाददाता, मथुरा। सोमवार को जिला अस्पताल में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक शख्स हाथ में जिंदा सांप लेकर इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने जा पहुंचा। इस खौफनाक नजारे को देख वहां मौजूद तीमारदारों, मरीजों और डाक्टरों में दहशत फैल गई। शिवाजी नगर निवासी 39 वर्षीय ई-रिक्शा चालक दीपक, जिसे इसी सांप ने काट लिया था, उसे पकड़कर सीधे अस्पताल चला आया था।
चिकित्सकों ने सांप को छोड़कर आने को कहा तो किया हंगामा

चिकित्सकों ने अस्पताल परिसर और अन्य मरीजों की सुरक्षा का हवाला देते हुए दीपक से सांप को बाहर छोड़कर आने को कहा। इस बात से नाराज होकर दीपक अस्पताल के बाहर आ गया और उसने अपना ई-रिक्शा बीच सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया। थोड़ी ही देर में अस्पताल के सामने लंबा जाम लग गया।
हाथ में जिंदा सांप देखा तो डर गए लोग

राहगीर ई-रिक्शा चालक के हाथ में जिंदा सांप देख डर गए। जाम खुलवाने पुलिस मौके पर पहुंची तो दीपक रिक्शे पर बैठकर हाथ में सांप को पकड़े हुए पुलिस से बहस करने लगा। वह कहने लगा कि डाक्टर इलाज नहीं कर रहे हैं, तो वह क्या करे। उसने जिद पकड़ ली कि पहले उसे इंजेक्शन लगाया जाए, तभी वह रास्ते से हटेगा।
अपना ई-रिक्शा सड़क पर लगा जिला अस्पताल के सामने लगाया जाम


इस ड्रामे के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उसे समझाया। पुलिस के दबाव पर अंततः उसने सांप को एक डिब्बे में बंद किया और दोबारा अस्पताल के भीतर गया। वहां चिकित्सकों ने उसे तत्काल एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन लगाया। उपचार मिलने के बाद ई-रिक्शा चालक वहां से रवाना हुआ।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि मरीज अपने साथ जिंदा सांप लाया था, जिससे अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों को उसके डसने का खतरा था। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से मरीज को पहले सांप को किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए कहा गया था।
Pages: [1]
View full version: जिंदा सांप हाथ में लेकर अस्पताल पहुंचा व्यक्ति, बोला- इसी ने काटा है जल्दी इलाज करो

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com