LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

बिजनौर में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/bijnor-accident-1768280062313.jpg

सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत से भड़के ग्रामीणों ने लगाया जाम



जागरण संवाददाता, बिजनौर। बिजनौर-नहटौर मार्ग पर बिलाई शुगर मिल के पास सोमवार शाम करीब चार बजे मैली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, हादसे की सूचना पर भड़के स्वजन व ग्रामीणों ने गांव रूखड़ियो के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारी स्वजन व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। युवक ने हादसे के समय हेलमेट पहन रखा था।

नहटौर थाना क्षेत्र के गांव ग्राम रूखड़ियो निवासी 18 वर्षीय शिवम उर्फ प्रशांत अपनी 50 वर्षीय मां बीना देवी के साथ बाइक पर सवार होकर शहर कोतवाली क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार के यहां आया था। सोमवार शाम चार बजे मां-बेटा रिश्तेदार के यहां से अपने घर के लिए निकले।

जब प्रशांत कुमार की बाइक बिलाई शुगर मिल के समीप पहुंची तभी उसी समय सामने से आ रही मैली के भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची हल्दौर पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। हादसे की सूचना पर स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उधर, स्वजन ने मुआवजे की मांग और शवों को बिना बिना जानकारी दिए पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही गांव रूखड़ियो के बाहर बिजनौर-नहटौर मार्ग पर जाम लगा दिया।

सूचना पर हल्दौर व नहटौर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस समझाने में जुटी है। ग्रामीण चालक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में नशेबाज युवकों की दबंगई...पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़कर की बदसलूकी, वीडियो वायरल

दो भाइयों में छोटा था शिवम

शिवम दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई के पैर में पोलियो है। वह राजस्थान काम करता है। पूरा परिवार मजदूरी करता है। पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। शिवम भी मजदूरी कर परिवार का सहयोग करता था। मां-बेटी की मौत से पूरे परिवार को आघात पहुंचा है।
Pages: [1]
View full version: बिजनौर में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com