पक्षी टकराने से आई नोज सेक्शन में खराबी, दूसरे विमान से भेजे गए यात्री
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/flight-1768280636712.jpgजागरण संवाददाता, वाराणसी। गोरखपुर से बेंगलुरु जा रहा इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई-437 बर्ड हीटिंग के चलते रविवार की शाम 7.05 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करने और सोमवार को भी तकनीकी खराबी दूर नहीं होने पर यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया। विमान में कुल 216 यात्री सवार थे। विमान यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस ने होटल में ठहराया था।
बता दें कि गोरखपुर से उड़ान भरने के बाद रास्ते में विमान से पक्षी टकरा गया। इससे विमान के नोज सेक्शन में खराबी आ गई। पायलट ने एहतियातन नजदीकी एयर ट्रैफिक कंट्रोल वाराणसी एटीसी से संपर्क किया। एटीसी से अनुमति मिलने के बाद विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने का निर्णय लिया गया।
विमान के उतरते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा एवं तकनीकी दल अलर्ट हो गया। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडिगो एयरलाइंस की ओर से उन्हें शहर के विभिन्न होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई।
एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि विमान में आई तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस की तकनीकी विशेषज्ञों की टीम खराबी को दूर करने में जुटी है। मरम्मत का काम पूरा होने और तकनीकी जांच करने के बाद विमान उड़ान को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Pages:
[1]