Spanish Super Cup 2026: रियल मैड्रिड को हराकर बार्सिलोना बना चैंपियन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/barcelona-1768281150466.jpgSpanish Super Cup 2026: रियल मैड्रिड को हराकर बार्सिलोना बना चैंपियन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राफिन्हा के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने सऊदी अरब में खेले गए स्पेनिश सुपर कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में रीयल मैड्रिड को 3-2 से हराया। राफिन्हा का 73वें मिनट का विजयी गोल संयोगवश आया। वह जब शाट मारते समय वह फिसल गए और गेंद मैड्रिड के डिफेंडर राउल असेंसियो से टकराकर गोलकीपर थिबाउट कर्टोइस को चकमा दे गई।फाइनल मैच के पहले हाफ का अंत बेहद रोमांचक रहा, जब ब्रेक से पहले स्टापेज टाइम में तीन गोल हुए, जिनमें से दो रीयल मैड्रिड ने और एक बार्सिलोना ने किया।
पिछले साल के फाइनल में भी बार्सिलोना ने रीयल मैड्रिड को 5-2 से हराया था, तब भी राफिन्हा ने दो गोल किए थे। बार्सिलोना ने यह 16वां सुपर कप खिताब जीता, जो किसी भी अन्य क्लब से अधिक है। जबकि रीयल मैड्रिड 13 खिताब के साथ दूसरे स्थान पर है।
घुटने की चोट के कारण मिनी-सुपर कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं खेल पाए काइलियन एमबापे 76वें मिनट में मैदान पर उतरे, लेकिन मैड्रिड को बराबरी दिलाने में नाकाम रहे। बार्सिलोना ने 36वें मिनट में राफिन्हा के शानदार गोल से बढ़त बनाई। इसके बाद राबर्ट लेवांडोस्की ने भी बार्सिलोना के लिए गोल किया। रियल मैड्रिड के लिए विनीसियस जूनियर और गोंजालो गार्सिया ने गोल किए।
मैनचेस्टर युनाइटेड एफए कप से बाहरमैनचेस्टर, एपी: मुख्य कोच रुबेन अमोरिम को बर्खास्त करने बाद भी मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रदर्शन में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ और उसकी टीम ब्राइटन से 2-1 से हारकर एफए कप फुटबाल टूर्नामेंट से बाहर हो गई। प्रीमियर लीग की दिग्गज टीम और 13 बार की एफए कप विजेता मैनचेस्टर युनाइटेड ने अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने के कारण पिछले सप्ताह ही अपने मुख्य कोच रुबेन को पद से हटा दिया था।
ब्राजन ग्रुडा ने 12वें मिनट में ब्राइटन को बढ़त दिलाई। इसके बाद युनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर डैनी वेलबेक ने 64वें मिनट में ब्राइटन की तरफ से दूसरा गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। युनाइटेड की तरफ से बेंजामिन सेस्को ने अंतिम समय में एक गोल किया जिससे हार का अंतर ही कम हो पाया।
इस बीच आर्सेनल ने गैब्रियल मार्टिनेली की हैटट्रिक की मदद से पोर्ट्समाउथ के विरुद्ध 4-1 की जीत दर्ज करके अगले दौर में जगह बनाई। वहीं लीड्स ने डर्बी को 3-1 से, मैंसफील्ड ने शेफील्ड युनाइटेड को 4-3 और नार्विच ने वाल्साल को 5-1 से हराया।
यह भी पढ़ें- फुटबॉल डायरी: रीयल मैड्रिड ने एटलेटिको को 2-1 से दी पटखनी, बर्सिलोना से होगी खिताबी भिड़ंत
यह भी पढ़ें- फुटबॉल डायरी: बिलबाओ को रौंद कर फाइनल में पहुंचा बार्सिलोना, सिटी और युनाइटेड के मैच ड्रॉ
Pages:
[1]