cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ाई का मौका: RTE के तहत नामांकन शुरू, शिक्षा सेवकों को बड़ी जिम्मेदारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Model-School-1768285896478.jpg



जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। जिले के शिक्षा विभाग से प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत अलाभकारी समूह एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शैक्षणिक सत्र 2026-27 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नामांकन के लिए 2 जनवरी से 31 जनवरी तक ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस बार भी पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आवेदन से लेकर विद्यालय आवंटन तक की व्यवस्था ऑनलाइन रखी गई है।

इस सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता), सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी साक्षरता, शिक्षा सेवक तथा तालिमी मरकज के शिक्षा सेवकों को नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नामांकन की गति बढ़ाने और पात्र बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने प्रत्येक शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज के शिक्षा सेवक को कम से कम 10 बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आरटीई के तहत अधिक से अधिक पात्र बच्चों को निजी विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा का लाभ दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए।

शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज के शिक्षा सेवक अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में घर-घर जाकर अभिभावकों को योजना की जानकारी देंगे और ऑनलाइन आवेदन में सहयोग करेंगे।
सीतामढ़ी में 760 निजी विद्यालय, लगभग तीन हजार सीटें उपलब्ध

जिले में शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त 760 निजी विद्यालय हैं, जिनमें प्रवेश कक्षा की 25 प्रतिशत सीटें आरटीई के तहत अलाभकारी समूह एवं EWS वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में लगभग तीन हजार सीटें उपलब्ध हैं।

RTE के तहत नामांकित बच्चों के लिए निजी विद्यालयों को नियमानुसार प्रतिपूर्ति राशि दी जाएगी। निर्देशों की अनदेखी करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। विभागीय कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा।

आवेदनों का सत्यापन 3 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 6 फरवरी को ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय आवंटन होगा। चयनित बच्चों का संबंधित निजी विद्यालयों में नामांकन 7 से 21 फरवरी के बीच कराया जाएगा।
विद्यालय आवंटन घर से विद्यालय की दूरी के आधार पर किया जाएगा

[*]1 किमी तक : पहली प्राथमिकता
[*]1 से 3 किमी : दूसरी प्राथमिकता
[*]3 से 6 किमी : तीसरी प्राथमिकता

आवेदन की प्रक्रिया व आवश्यक दस्तावेज

अभिभावकों को ज्ञानदीप पोर्टल पर पंजीकरण कर आधार सत्यापन के बाद नामांकन फॉर्म भरना होगा। आवेदन के समय जन्म प्रमाण पत्र/आयु घोषणा पत्र, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, अभिभावक का आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और बच्चे का फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जनवरी को आएंगे मुजफ्फरपुर, सरकारी योजनाओं की करेंगे समीक्षा
Pages: [1]
View full version: प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ाई का मौका: RTE के तहत नामांकन शुरू, शिक्षा सेवकों को बड़ी जिम्मेदारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com