प्रयागराज में गंगा नदी पर बनेगा टू लेन पुल, बनारस और मिर्जापुर की कनेक्टिविटी होगी बेहतर; शासन से मिली मंजूरी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/download-1768288309220.jpgप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मांडा रोड स्थित गंगा नदी पर टू लेन पुल बनाने के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। इस पुल के बनने से कोरांव, करछना, मेजा, मांडा और जंगीगंज के करीब 300 गांवों के लोगों का सफर आसान होगा।
लगभग तीन लाख से अधिक की आबादी इस पुल के बनने से लाभान्वित होगी। इस पुल के निर्माण से बनारस और मिर्जापुर आने-जाने में भी कम समय लगेगा। शासन से पुल बनाने की मंजूरी के बाद अगले वित्तीय वर्ष से सेतु निगम की ओर से पुल का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
मांडा रोड पर पुल बनाने की मांग काफी लंबे समय से हो रही थी। इस टू लेन पुल की की लंबाई 1340 मीटर रहेगी। 325 करोड़ रुपये की धनराशि पुल बनाने में खर्च किया जाएगा। अभी तक मांडा रोड पर स्थित घाट डेंगुर पर पीपापुल के निर्माण के बाद उसका उपयोग आवागमन के लिए किया जाता था।
यह भी पढ़ें- यूपी में अब हाइटेक ड्रोन से सुलझेगी रेल हादसों की गुत्थी, घटना के बाद तैयार किए जाएंगे एरियल वीडियो
जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में यहां पर पक्के पुल की मांग की जा रही थी। मई 2025 में मांडा रोड से जंगीगंज को जोड़ने वाले गंगा नदी पर पुल का प्रस्ताव सेतु निगम की ओर से शासन को भेजा गया था। पुल का निर्माण तीन वर्ष में सेतु निगम की ओर से पूरा किया जाएगा।
मांडा रोड स्थित गंगा नदी पर टू लेन पुल बनाने के लिए शासन से मंजूरी दो दिन पहले मिली है। इस पुल के निर्माण से कोरांव, करछना, मेजा, मांडा और जंगीगंज के करीब 300 गांवों के लोगों का सफर आसान होगा। पुल बनाने के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
रोहित मिश्र, परिययोजना प्रबंधक, सेतु निगम
Pages:
[1]