UP DElEd Counselling 2026: यूपी डीएलएड च्वाइस फिलिंग के लिए लास्ट डेट कल, 20 हजार रैंक तक मौका, रिजल्ट 15 जनवरी को
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/UP-DElEd-Counselling-2026-1768288372828.jpgUP DElEd Counselling 2026
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संस्थानों द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड- द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी है। जिन स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए 1 से 20000 रैंक प्राप्त हुई है उनके पास कल यानी 14 जनवरी तक च्वाइस फिलिंग का मौका है। ऐसे में 20 हजार तक रैंक प्राप्त वाले छात्र चरण ही ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर संस्थान का विकल्प चुन लें।
15 जनवरी को जारी होगा अलॉटमेंट रिजल्ट
पहले चरण के लिए काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलॉटमेंट रिजल्ट 15 जनवरी को जारी कर दिया जायेगा। जिन छात्रों को राउंड 1 में सीट अलॉट होगी वे 17 जनवरी से आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करके एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
अन्य राउंड के लिए चेक करें काउंसिलिंग शेड्यूल
कार्यक्रम
तिथियां
रैंक 1 से 20000 तक संस्थान का विकल्प भरने की तिथि
12 से 14 जनवरी 2026
संस्थान आवंटन लिस्ट जारी होने की तिथि
15 जनवरी 2026
रैंक 20000 से 70000 तक संस्थान का विकल्प भरने की तिथि
15 से 18 जनवरी 2026
संस्थान आवंटन लिस्ट जारी होने की तिथि
19 जनवरी 2026
रैंक 70000 से 1,24,230 तक संस्थान का विकल्प भरने की तिथि
19 से 22 जनवरी 2026
संस्थान आवंटन लिस्ट जारी होने की तिथि
13 जनवरी 2026
आवंटित संस्थान में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि
17 से 30 जनवरी 2026
दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर ऑनलाइन रिपोर्ट/ लॉक करने की अंतिम तिथि
1 फरवरी 2026
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/up-deled-phase-2-1768288660678.jpg
ऑफिशियल वेबसाइट: updeled.gov.in
एडमिशन से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- UP Police Vacancy 2026: छूट के बाद इस डेट तक जन्मे अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन के पात्र, कैटेगरी वाइज चेक करें डिटेल
Pages:
[1]