deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

प्रयागराज में दूर होगी दूषित पानी की समस्या, 70 से अधिक मोहल्लों में बदली जाएगी जर्जर पाइपलाइन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/download-1768293248188.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के लोगों को शुद्ध पेजयल मिले इसके लिए जलकल विभाग की ओर से खाका तैयार किया जा रहा है। लीकेज या फिर दूषित जलापूर्ति की समस्या जिन मोहल्लों में है, उन सभी मोहल्लों की जर्जर पाइप लाइन को बदल कर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

शुरुआत में 15 से 20 किलोमीटर तक पाइप लाइन 70 से अधिक मोहल्लों में बिछाई जाएगी। पाइप लाइन बिछाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू है। शहर के अलग-अलग वार्डों में कहां-कहां जर्जर पाइप के कारण दूषित जलापूर्ति हो रही है उसकी सूची तैयार करने का निर्देश जलकल के महाप्रबंधक ने अधिशासी अभियंताओं को दिया है।

शाहगंज गढ़ी सरांय, दायराशाह, एलनगंज, दारागंज, अल्लापुर, राजापुर, सलोरी, बघाड़ा, तेलियरगंज, स्वराजनगर, शिवकुटी, मेंहदौरी, पूरापड़ाइन, टैगोर टाउन, जार्जटाउन, बेली, ऊंचवागढ़ी, नीमसरायं, म्योराबाद, कमला नगर आदि क्षेत्रों में दूषित जलापूर्ति की शिकायत लीकेज के कारण अधिक है।

इन सभी स्थानों पर प्राथमिकता के साथ पाइप लाइन बदली जाएगी। जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता संघ भूषण ने बताया कि बेहतर जलापूर्ति के लिए जलकल विभाग की ओर से योजना बनाई गई है। एलनगंज में जल्द ही 350 मीटर से अधिक दूरी में जर्जर पाइप को बदलकर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

दो पालियों में जांची जा रही है पानी की गुणवत्ता

जलकल विभाग की ओर से पानी की गुणवत्ता सुबह और शाम परखी जा रही है। इसके लिए जलकल और स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से अलग-अलग मोहल्लों में जाकर पानी की जांच कर रही है। मौके पर टीडीएस की जांच की जाती है। पानी गंदा आने पर उसका परीक्षण खुसरोबाग स्थित प्रयोगशाला में किया जाता है। अधिशासी अभियंता शिवम मिश्र ने बताया कि प्रतिदिन 70 से 80 स्थानों पर पानी का परीक्षण किया जाता है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में गंगा नदी पर बनेगा टू लेन पुल, बनारस और मिर्जापुर की कनेक्टिविटी होगी बेहतर; शासन से मिली मंजूरी

20 करोड़ रुपए से अधिक में बेहतर होगी पेयजल की व्यवस्था

जलकल विभाग की ओर से गर्मी के दिनों में पेयजल संकट से लोगों को बचाने के लिए विशेष तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है। पेयजल की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। शहर के पुराने और नए वार्ड में बेहतर जलापूर्ति के लिए 50 नलकूप रिबोर किए जाएंगे।

इसके अलावा विस्तारित क्षेत्र में बेहतर जलापूर्ति के लिए 300 हैंडपंप लगाया जाएगा। अप्रैल के पहले नलकूपों का रिबोर करने के साथ हैंडपंप लगाने का काम पूरा किया जाएगा। महापौर गणेश केसरवानी ने जलकल के साथ बैठक करके निर्देश जारी कर दिया है।



शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल मिले इसका प्रयास किया जा रहा है। शहर में जर्जर पाइपों को बदलकर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। आने वाले कुछ ही दिनों में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। गर्मी के दिनों में बेहतर जलापूर्ति के लिए अप्रैल से पहले शहर के नए और पुराने वार्डों में नलकूप और हैंडपंपों का रिबोर करा दिया जाएगा।


                                                                           कुमार गौरव, महाप्रबंधक, जलकल विभाग
Pages: [1]
View full version: प्रयागराज में दूर होगी दूषित पानी की समस्या, 70 से अधिक मोहल्लों में बदली जाएगी जर्जर पाइपलाइन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com