LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

ग्वालियर-उज्जैन मेले में वाहन टैक्स पर 50% छूट, सवा लाख शिक्षकों को मिलेगा वेतन लाभ, मोहन कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/M-Cabinet-meeting-326526-1768293355807.jpg

मंत्रालय में हुई मोहन कैबिनेट की बैठक।



डिजिटल डेस्क, भोपाल। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में परिवहन, शिक्षा, ऊर्जा, सिंचाई और आबकारी से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगी।
व्यापार मेले में वाहन टैक्स पर 50% छूट

परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने ग्वालियर व्यापार मेला 2026 और उज्जैन व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल बिक्री पर परिवहन (वाहन पंजीयन) कर में 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।
खरनार गांव सिंचाई परियोजना को मंजूरी

खरनार गांव में 11 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इस परियोजना से 10 हजार से अधिक किसान परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
सोलर और स्टोरेज परियोजनाओं को हरी झंडी

राज्य में सोलर सह स्टोरेज से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी दी गई, जिससे ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।
1.25 लाख शिक्षकों को वेतनमान का लाभ

कैबिनेट ने शिक्षकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान देने का निर्णय लिया है। इस फैसले से प्रदेश के करीब सवा लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे, जिन्हें प्रतिमाह तीन से पांच हजार रुपये तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
आबकारी नीति और शिक्षा पर विशेष फोकस

आबकारी नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मंत्री परिषद समिति का गठन किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में 200 नए सांदीपनि विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें- MP Budget: 4.65 लाख करोड़ से अधिक हो सकता है मप्र सरकार का बजट, राजस्व आय बढ़ाना बड़ी चुनौती
‘संकल्प से सिद्धि तक’ अभियान की शुरुआत

प्रदेश में 12 जनवरी से 31 मार्च तक ‘संकल्प से सिद्धि तक’ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान शिविर लगाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिए जाएंगे और उनका त्वरित निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने प्रभार के जिलों में इस अभियान की अगुआई करें।
Pages: [1]
View full version: ग्वालियर-उज्जैन मेले में वाहन टैक्स पर 50% छूट, सवा लाख शिक्षकों को मिलेगा वेतन लाभ, मोहन कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com