LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

इटावा में थप्पड़ का खूनी बदला, गोली मारकर कर दी दोस्त की हत्या, मुठभेड़ के बाद आरोपित गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Friend-Shot-Dead-in-Etawah-Over-Slap-Dispute-1768299098071.jpg



जागरण संवाददाता, इटावा। इटावा में पार्टी में थप्पड़ मारने पर बेईज्जती का बदला लेने को दोस्त की हत्या कर दी। दोस्त को गोली मार दी। अब आरोपित को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया।

बसरेहर के गांव बल्लमपुर में सोमवार को दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गए 17 वर्षीय किशोर की हत्या उसके दोस्त अतुल द्वारा दो बार थप्पड़ मारे जाने से हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए तमंचे से गोली मारकर की गई थी। पुलिस ने घटना के 14 घंटे के भीतर अतुल पाल उर्फ जीतू पुत्र महेंद्र पाल व उसके चचेरे भाई पंकज निवासी संतोषपुर घार को पत्तापुरा से भदामई मार्ग पर मुठभेड़ के बाद मंगलवार सुबह आठ बजे गिरफ्तार कर लिया। अतुल के दाएं पैर में गोली लगी है, उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुआ है।

एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों को थानाध्यक्ष सौरभ सिंह एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पत्तापुरा से भदामई मार्ग से मंगलवार सुबह 8 बजे मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों में पुलिस टीम के घेरने पर उनके फायरिंग कर भागने के प्रयास किया गया, जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की एक गोली दाहिने पैर में अतुल उर्फ जीतू के लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। जिसके बाद दोनों को दबोच लिया।

घायल अतुल को उपचार के लिए सीएचसी बसरेहर उपचार के लिए ले जाया गया है। उनके कब्जे से हत्या और टीम पर फायरिंग में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा दो जिंदा एवं दो खोखा कारतूस के साथ बाइक भी बरामद की गई।
Pages: [1]
View full version: इटावा में थप्पड़ का खूनी बदला, गोली मारकर कर दी दोस्त की हत्या, मुठभेड़ के बाद आरोपित गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com