हरियाणा: सिरसा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो का होगा कायाकल्प, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/sirsa_news-1768299471380.jpgहरियाणा: सिरसा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो का होगा कायाकल्प (फाइल फोटो)
जागरण संवाददातासिरसा। अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजन के तहत सिरसा रेलवे स्टेशन के एक नंबर गेट की स्थिति को सुधारा गया है। वहीं अब रेलवे की तरफ से दो नंबर गेट की स्थिति में सुधार किया जाएगा।
6.40 करोड़ की लागत से दो नंबर गेट का विस्तार करने के साथ ही वेटिंग हाल, एसी रूम, बुकिंग काउंटर और पार्किंग की स्थिति में सुधार होगा। जिससे यात्रियों को आवाजाही करने में आसानी होगी।
शहर के सांगवान चौक क्षेत्र में रेलवे स्टेशन का दो नंबर गेट बना हुआ है। इसी क्षेत्र से ही ग्रामीण व शहरी यात्रियों की आवाजाही अधिक होती है। लेकिन इस क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है।
दो नंबर प्लेटफार्म पर बैठकर ही यात्री रेल का इंतजार करते है। वहीं आवाजाही के लिए बना रोड संकरा होने के साथ ही इसकी स्थिति खस्ताहाल है। शाम होते ही पूरा रोड अंधेरे में समा जाता है। जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। दो नंबर गेट पर बने बुकिंग काउंटर का भवन भी खस्ता है। यहां अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है।
दो नंबर गेट क्षेत्र में बनी रहती है जाम की स्थिति
शहर के सांगवान चौक क्षेत्र काफी यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं। यात्रियों के स्वजन वाहनों लेकर स्टेशन पर आते हैं। लेकिन यहां पर कुछ समय के लिए वाहन खड़ा करने की कोई व्यवस्था तक नहीं है। पार्किंग में वाहन लगाने पर किराया लिया जाता है। इसके कारण वाहन चालक रोड के साइड पर वाहन को खड़ा कर इंतजार करते है।
वहीं ई रिक्शा और आटो की भी यहां लंबी कतार लगी रहती है। जिसके कारण दिनभर इस क्षेत्र में जाम की स्थिति बनती है और आसपास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। रेलवे की तरफ से अब पार्किंग का क्षेत्र बढ़ाने के साथ ही रोड को भी चौड़ा किया जाएगा। आवाजाही के लिए अलग-अलग गेट बनाए जाएंगे। जिससे जाम से लोगों को निजात मिलेगी।
तीन नंबर प्लेटफार्म बनाने का जल्द शुरू होगा काम
रेलवे की तरफ से दो नंबर प्लेटफार्म के साथ ही तीन नंबर नया प्लेटफार्म बनाया जाना है। जिसके लिए प्रक्रिया भी जारी है। बीकानेर मंडल की तरफ से यहां तीन नंबर प्लेटफार्म का निर्माण किया जाना है। जिसकी सरकार की तरफ से राशि भी जारी हो चुकी है। प्लेटफार्म का विस्तार होने पर यहां रेलों की संख्या भी पहले से बढ़ने का अनुमान है।
Pages:
[1]