cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

हरिद्वार: लोहड़ी और मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए बनाया यातायात प्लान, भारी वाहनों की एंट्री पर लगाई रोक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Harki-Pedi-Haridwar-1768299492661.jpg

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, हरिद्वार: लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान बनाया है। जिसके तहत स्नान संपन्न होने तक शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित रूट और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें। ताकि जाम और असुविधा से बचा जा सके।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में भारी वाहनों को शहर की सीमाओं पर ही रोक दिया जाएगा। चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल एक्जिट मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।

चंडी चौक पर यातायात दबाव बढ़ने पर 4.2 डायवर्जन से वन-वे व्यवस्था लागू होगी। सामान्य यातायात को गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चौक की ओर भेजा जाएगा, जिससे शहर में वाहनों की गति नियंत्रित रहे।

टोल प्लाजा पर एक्जिट का दबाव बढ़ने पर वाहनों की निकासी नहर पटरी से कराई जाएगी। देहरादून व ऋषिकेश जाने वाली प्राइवेट बसों को आवश्यकता पड़ने पर मोहंड मार्ग से भेजा जाएगा।
दिल्ली, मेरठ की ओर से आने वाले वाहनों के लिए

दिल्ली–मेरठ–मुजफ्फरनगर–नारसन–मंगलौर–कोर कॉलेज–ख्याति ढाबा–गुरुकुल कांगड़ी–शंकराचार्य चौक होकर हरिद्वार प्रवेश होगा। इनकी पार्किंग अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में रहेगी।

यातायात अत्यधिक बढ़ने पर नारसन–मंगलौर–नगलाइमरती–लक्सर–फेरूपुर–जगजीतपुर–एसएम तिराहा–शनि चौक–मात्रृसदन पुलिया से होकर बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।

[*]देहरादून/ऋषिकेश से आने वाले वाहन नेपाली फार्म–रायवाला होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे।


लालजीवाला, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्किंग रहेगी। नजीबाबाद व मुरादाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर–श्यामपुर–चंडी चौकी–चंडी चौक से प्रवेश करेंगे और दीनदयाल उपाध्याय व पंतद्वीप पार्किंग में खड़े होंगे।

[*]बड़े वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर व नीलधारा पार्किंग भेजा जाएगा।

ऑटो-विक्रम के लिए विशेष डायवर्जन

यातायात दबाव बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश और रायवाला की ओर से आने वाले ऑटो व विक्रम जयराम मोड़ तक ही आ सकेंगे। आगे प्रवेश नहीं होगा। ज्वालापुर, बीएचईएल और कनखल की ओर जाने वाले ऑटो-विक्रम के लिए अलग-अलग डायवर्जन तय किए गए हैं। ललतारौ पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें- जम्मू-हरिद्वार बस सेवा शुरू, मंत्री शर्मा बोले- \“पवित्र गंगा और जम्मू के मंदिरों को जोड़ने का काम करेगी यह सेवा\“

यह भी पढ़ें- हरिद्वार और बीकानेर के बीच चलने वाली इस ट्रेन में लगेंगे LHB कोच, बढ़ेगी रफ्तार; सफर भी होगा आरामदायक
Pages: [1]
View full version: हरिद्वार: लोहड़ी और मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए बनाया यातायात प्लान, भारी वाहनों की एंट्री पर लगाई रोक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com