आखिर क्यों पड़ रही है इतनी कड़ाके की ठंड? गुरुग्राम 0.6°C तक लुढका, दिल्ली-एनसीआर शिमला से भी ठंडा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/winters-1768299991757.jpgदिल्ली-एनसीआर में शिमला से भी ठंडा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस जनवरी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दशकों बाद सबसे भीषण ठंड का एहसास करा दिया है। सोमवार को गुरुग्राम में तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जो कई हिल स्टेशनों से भी कम रहा। हालांकि मंगलवार को यह 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शिमला में 4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूरे एनसीआर में कोल्ड वेव और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह असामान्य ठंड कई मौसमी कारकों के एक साथ सक्रिय होने की वजह से पड़ी है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/weather-1-1768300052235.png
आखिर इतनी ठंड क्यों पड़ रही है?
1. पश्चिमी विक्षोभ का असर
हाल ही में हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हुई। इसके बाद उत्तर-पश्चिम दिशा से तेज ठंडी हवाएं चलकर बर्फीली हवा को सीधे मैदानी इलाकों तक ले आईं।
2. साफ आसमान और रेडिएशनल कूलिंग
रात के समय आसमान साफ रहने से धरती की गर्मी तेजी से अंतरिक्ष में निकल जाती है, जिसे रेडिएशनल कूलिंग कहते हैं। इससे रात के तापमान में तेज गिरावट आती है।
3. ठंडी हवा का जमाव
हिमालय से आई ठंडी हवा मैदानी इलाकों में फंस गई है। ऊपर से हवाएं कमजोर होने के कारण यह हवा बाहर नहीं निकल पा रही, जिससे कोल्ड वेव और ज्यादा तीव्र हो गई है।
4. पहाड़ों से ज्यादा ठंड मैदानों में क्यों?
पहाड़ी इलाकों में बादल अक्सर तापमान को बहुत नीचे नहीं जाने देते, लेकिन इस बार मैदानों में बादल नहीं हैं और ठंडी हवा जमा है, इसलिए गुरुग्राम और दिल्ली जैसे शहर शिमला से भी ठंडे हो गए।
दिल्ली में सुबह 8:30 बजे ऐसी रही स्थिति
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/weather-1768299503083.png
ठंड के साथ प्रदूषण की मार
दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने भी हालात बिगाड़ दिए हैं। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच चुका है, जो ‘सीवियर’ श्रेणी में आता है। सुबह के समय 97-98 प्रतिशत तक नमी होने से ठंडी हवाओं का असर और तेज महसूस हो रहा है। डॉक्टरों ने लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने, मास्क पहनने और बच्चों-बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की सलाह दी है।
IMD के मुताबिक 13-14 जनवरी को कोल्ड वेव जारी रह सकती है। 15 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन अगले 6 दिनों तक सुबह घना कोहरा परेशान करेगा।
दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
शहर / इलाका न्यूनतम तापमान
गुरुग्राम
0.6°C (सोमवार)
दिल्ली (औसत)
3–4°C (मंगलवार)
शिमला
4°C (मंगलवार)
फरीदाबाद
4.3°C (मंगलवार)
रोहतक
3.8°C (मंगलवार)
करनाल
2.0°C (मंगलवार)
अंबाला
4.2°C (मंगलवार)
हिसार
1.5°C (मंगलवार)
नारनौल
1.8°C (मंगलवार)
चंडीगढ़
2.8°C (मंगलवार)
बठिंडा
1.6°C (मंगलवार)
लुधियाना
2.6°C (मंगलवार)
पटियाला
3.0°C (मंगलवार)
अमृतसर
4.1°C (मंगलवार)
फरीदकोट
2.0°C (मंगलवार)
होशियारपुर
2.6°C (मंगलवार)
मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन और सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि ठंड और प्रदूषण का यह दोहरा प्रकोप फिलहाल राहत देने के मूड में नहीं है।
यह भी पढ़ें- लंदन-मुंबई मॉडल पर दिल्ली सरकार का मेगा प्रोजेक्ट, राजघाट पावर प्लांट को \“नाइटस्केप हब\“ में बदलने की तैयारी
Pages:
[1]