Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

जयपुर: सरकारी अस्पताल के ICU में पाइपलाइन फटने से भरा पानी, 14 मरीज बाहर निकाले गए

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Jagran-(51)-1768299803371.jpg

सवाई मानसिंह अस्पताल में भरा पानी



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पाइपलाइन फट गई, जिसके चलते आईसीयू में पानी भर गया। पानी भरने की वजह से 14 गंभीर रूप से बीमार मरीजों को आईसीयू के बाहर ले जाना पड़ा। इन 14 में से 10 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
अस्पताल के ICU वॉर्ड में भरा पानी

अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, सोमवार 12 जनवरी की रात आईसीयू में लगभग छह इंच पानी जमा हो गया था। सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. बी.एल. यादव ने बताया कि जिस जगह पर आईसीयू बना है, वहां पहले कमरे और शौचालय थे।

ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी ने आगे बताया कि उस समय आईसीयू वॉर्ड के निर्माण के दौरान पुरानी पानी की पाइपलाइनें जमीन में दबा दी गई थीं। समय के साथ पाइपलाइन में जंग लग गई, जिसके कारण बीती रात पाइपलाइन में से पानी का रिसाव शुरू हुआ।

बी.एल. यादव ने बताया कि पानी भरने की वजह से आईसीयू में भर्ती 14 मरीजों को अस्पताल के अन्य कमरों में ट्रांसफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इन 14 में से 10 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

यादव ने बताया कि अब फटी हुई पाइपलाइनों की मरम्मत कर दी गई है। बी.एल. यादव ने मरीजों के ICU वॉर्ड से ट्रांसफर करने की वजह बताते हुए कहा कि वॉर्ड में चिकित्सा उपकरणों की मौजूदगी के कारण बिजली के झटके का खतरा था, जिसके चलते सभी मरीजों को ट्रांसफर कर दिया गया।

(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 104 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप, वेतन न मिलने से कर्मचारी हड़ताल पर गए; मरीज हो रहे बेहाल

यह भी पढ़ें- गोरखपुर महोत्सव में केसरिया जलेबी और राजस्थानी लड्डूओं ने जीता दिल, शौकीन लोगों की उमड़ी भीड़
Pages: [1]
View full version: जयपुर: सरकारी अस्पताल के ICU में पाइपलाइन फटने से भरा पानी, 14 मरीज बाहर निकाले गए

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com