LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

हिमाचल की सड़कों पर दौड़ेंगी ‘विंटेज’ कारें, परिवहन विभाग ने बदला नियम; शादियों में पुराने आलीशान वाहनों का बन गया है ट्रेंड

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/Vintage-Car-1768301205421.jpg

हिमाचल की सड़कों पर विंटेज कारें फिर से दौड़ेंगी। जागरण आर्काइव



राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर ‘विंटेज’ कारें दौड़ती नजर आएंगी। 50 साल पुरानी विंटेज कारें, क्लासिक कारें, मोटरसाइकिल अपनी आकर्षक कहानी को बयां करेंगे, बल्कि उस समय की कलात्मकता और शिल्प कौशल को भी बताएगी। पुरानी व आलीशान कारों का शौक रखने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार यह सुविधा देने जा रही है।
गैराज में धूल फांक रही हैं गाड़ियां

50 साल पुरानी कारें कई लोगों के गैराज में आज भी पड़ी धूल फांक रही हैं। कुछ लोगों ने इसे अपनी याद के तौर पर संजोकर रखा है तो किसी ने आपने बाप दादा की याद बनाकर संभाल कर रखा हुआ है।
नए सिरे से पंजीकरण होगा

ये वाहन पुराने हो चुके हैं और इनकी आरसी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में इन वाहनों को सड़कों पर चलाया नहीं जा सकता। परिवहन विभाग ने इसके लिए अब नया नियम बनाया है। वे ऐसे वाहनों का नए सिरे से पंजीकरण करेंगे। इनकी फिटनेस दोबारा चेक की जाएगी व नया नंबर मिलेगा।

विंटेज कार के लिए नंबर की सीरीज भी अलग ही रहती है। कुछेक राज्यों में यह प्रयोग हो चुका है। जिसे अब हिमाचल भी करने जा रहा है।
नियम तय कर रही सरकार

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नियम तय किए जा रहे हैं। वाहन नंबर के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया तो आनलाइन ही रहेगी। इसकी फीस व अन्य शर्तों को तय किया जा रहा है।
शादियों में विंटेज कार में आने का बन गया है ट्रेंड

शादी समारोह में विंटेज कारों में आने का एक ट्रेंड बन गया है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोग शादी के लिए विशेष तौर पर अन्य राज्यों से विंटेज कार को मंगवाते हैं। अब जिन लोगों के पास ऐसे वाहन है या वे पुराना वाहन खरीद भी सकते हैं। दिल्ली में हाल ही में विंटेज कार रैली का भी आयोजन किया गया था। जिसमें दुर्लभ 1932 की लैंसिया एस्टुरा पिनिनफेरिना सीरीज 2 कैब्रियोलेट कार समेत 100 से अधिक विंटेज कारें सड़कों पर दिखी थी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: सैनिक स्कूल सुजानपुर के भवन में भड़की आग, तीसरी मंजिल पर अचानक उठने लगी लपटें व धुआं

यह भी पढ़ें: मनाली की ऊझी घाटी में 42 दिन न बजेगा डीजे और न चलेगा टीवी, सदियों से हो रहा देव प्रतिबंध का पालन; होटलों में भी रहेगी मनाही
Pages: [1]
View full version: हिमाचल की सड़कों पर दौड़ेंगी ‘विंटेज’ कारें, परिवहन विभाग ने बदला नियम; शादियों में पुराने आलीशान वाहनों का बन गया है ट्रेंड

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com