घटिया पीआर गेम...Taapsee Pannu ने निकली भड़ास, बॉलीवुड के गंदे PR पर क्या बोलीं एक्ट्रेस
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/13/article/image/taapsee-1768300031520.pngनेगेटिव पीआर पर तापसी पन्नू ने निकाली भड़ास
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक मल्टी-टैलेंटेड कलाकार हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम शुरू करने के बाद से एक लंबा सफर तय किया है। तापसी ने 2013 में डेविड धवन की फिल्म \“चश्मे बद्दूर\“ से डेब्यू किया था और तब से उन्होंने अलग-अलग तरह के रोल करके एक मजबूत करियर बनाया है। पिछले कुछ सालों में, तापसी ने कई मीनिंगफुल फिल्में की हैं और शानदार परफॉर्मेंस दी हैं।
गंदे पीआर पर बोलीं तापसी पन्नू
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे फेम के नेगेटिव साइड और क्या PR उन्हें परेशान करता है, इस बारे में पूछा गया, तो तापसी ने कहा, \“मैं पिछले डेढ़ साल से यह नोटिस कर रही हूं। उससे पहले, मेरे पास इस पर ध्यान देने का टाइम नहीं था क्योंकि मैं अपने कामों में बहुत बिजी थी। अब जब मैंने जानबूझकर चीजों को थोड़ा रोका है, तो मैंने सोचा कि चलो देखती हूं कि मेरे आस-पास क्या हो रहा है। और मुझे एहसास हुआ कि यह PR गेम किसी और ही लेवल पर चला गया है। आप या तो खुद को आगे बढ़ाने के लिए पैसे दे रहे हैं, जो PR करने का एक तरीका था। आप किसी और को नीचे गिराने के लिए भी पैसे दे रहे हैं। कब से आपकी सफलता किसी और की असफलता पर निर्भर करने लगी?
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/taapsee-(1)-1768300174526.png
यह भी पढ़ें- Border 2 के मेकर्स के कर्जदार हैं सुनील शेट्टी, बेटे अहान को इस दर्द से गुजरते देख निकले पिता के आंसू
थप्पड़ एक्ट्रेस ने बताया कि यह उनके लिए बहुत शॉकिंग था क्योंकि लोग अपनी अहमियत के लिए नया दिखावा करने लगे हैं। उन्होंने इस बारे में बात की कि एक्टर्स जो आवाज उठाते हैं, वह उनकी फिल्मों से मेल नहीं खाती। तापसी ने आगे कहा, \“पॉलिटिक्स और फेमिनिज्म को बहुत गलत तरीके से समझा जाता है। वह ऐसी फिल्मोग्राफी बनाना चाहती हैं जो आने वाले सालों तक प्रासंगिक रहे और समय की कसौटी पर खरी उतरे।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/taapsee-(2)-1768300185059.png
तापसी पन्नू वर्कफ्रंट
तापसी को आखिरी बार रोमांटिक थ्रिलर सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा में देखा गया था। वह अगली बार \“वो लड़की है कहां\“ में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा तापसी बाराथ नीलकांतन की साइंस-फिक्शन फिल्म एलियन में भी नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें- अभी और उलझेगी मर्डर मिस्ट्री की कहानी \“Haseen Dillruba 3\“ की तैयारी में Taapsee Pannu और Kanika Dhillon
Pages:
[1]